Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

MP: 15 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन 


भोपाल ।पुलिस मुख्यालय भोपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया है। आदेश के मूताबिक दिनांक 17/09/2020 को कान्हा नेशनल पार्क के ग्राम समनापुर के बाधाटीला में पुलिस बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में विस्तार प्लाटून-02 का एरिया कमेटी सदस्य बादल जिस पर मध्यप्रदेश राज्य द्वारा 3 लाख तथा छत्तीसगढ़ द्वारा 5 लाख का ईनाम घोषित था, को पकड़ने मेंअदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप मुठभेड में सम्मिलित निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरण/प्रस्ताव पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट की और

से पत्र दिनांक 22.10.2020 प्राप्त हुआ।

(2) उक्त प्राप्त प्रस्ताव का क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति द्वारा सुक्ष्मता से परीक्षण किया गया

तथा निम्नलिखित 15 अधिकारी/कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका होने के फलस्वरूप पूर्ण

विचारोपरांत इन्हे पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70(ख) के अंतर्गत इनके नाम के सम्मुख अंकित अगलेउच्च पद पर कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से क्रम से पूर्व पदोन्नति की अनुमति दी जाती है। 









---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com