बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बनने वाली स्मार्ट रोड का  निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ 

सागर ।  स्मार्ट सिटी कार्यालय में शनिवार को हुई स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक पश्चात रविवार को सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति में पूजन कर स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।  पहले चरण में तिली तिराहे से ज्योति भवन, आईजी तिराहा तक स्मार्ट रोड निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु तिली तिराहे से कार्य प्रारम्भ किया गया। सड़क निर्माण के साथ-साथ प्लांटेशन कर ग्रीनरी का भी विकास किया जायेगा।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी में लगभग 79 करोड रुपए की लागत से स्मार्ट सड़कों का निर्माण किया जाना है, जिसका भूमिपूजन प्रदेश के यशस्वी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के कर कमलों से पूर्व में हो चुका है। इसके प्रथम चरण में आज तीली तिराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चैराहे तक की सड़क निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया गया है। पूर्व में यह सड़क 20 मीटर चैड़ाई की बनाई जाना थी, परंतु हम सभी ने मिलकर यह तय किया है मास्टर प्लान के अनुसार इस सड़क की चैड़ाई लगभग 30 मीटर है और इसमें 2 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है, जिसमें काफी कम मात्रा में अतिक्रमण है एवं 30 मीटर चैड़ाई की सड़क इसमें सुगमता से बनाई जा सकती है। इस भाग के निर्माण कार्य का आज हमने शुभारंभ किया है और लगभग 2 किलोमीटर की सड़क बनाकर हमआम जनता के बीच मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे ताकि लोगों को संज्ञान में आ सके कि हम इस तरह का निर्माण कार्य कर रहे हैं और आगे का जो अतिक्रमण लोगों ने किया है उसे स्वतः तोड़कर विकास को रास्ता और गति प्रदान करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विचारणीय है की एबीडी एरिया के अंतर्गत डेवलपमेंट ऑफ स्मार्ट रोड कॉरिडोर परियोजना में 79.46 करोड़  की लागत से 12.35 किलोमीटर स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाना है। इसके अंतर्गत शहर के 5 प्रमुख मार्गों का विकास किया जाना है। जिसमें एसआर 1- तिली तिगड्डा से परकोटा, एसआर 2 - राजघाट तिराहा से सिविल  लाईन, एसआर 3 - पंडित दीनदयाल चैराहे से ज्योति भवन,  एसआर 4 - तीन मढ़िया से सिविल लाईन, एसआर 5 - कटरा बाजार स्मार्ट रोड का निर्माण किया जायेगा।
इस दौरान तिली वार्ड के पार्षद सुबोध पाराशर, नितिन बंटी शर्मा, डॉ डी पी चैबे, विनय मिश्रा, चक्रेश पटेल, कैलाश चैरसिया, पुरुषोत्तम चैरसिया, सुमित तोमर, सचिन शर्मा, हेमंत यादव
स्मार्ट सिटी ईई श्री पूरन लाल अहिरवार, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, एई श्री राजबाबू सिंह, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एसई श्री कौशलेन्द्र तोमर, पीएमसी टीम लीडर श्री आलोक चैबे, पीएमसी एक्सपर्ट एवं स्मार्ट रोड एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive