बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए: कलेक्टर सागर को मिलेगा चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट

शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए: कलेक्टर
सागर को मिलेगा चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट


सागर । शहर की समस्त दूध डेयरियों का विस्थापन शीघ्र सुनिष्चित किया जाए। उक्त निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सागर शहर के नगर पालिक निगम क्षेत्र, केंट बोर्ड क्षेत्र, तथा मकरोनिया नगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत निर्माण एवं विकास कार्यों की सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि शहर को चिड़िया घर और सिटी फॉरेस्ट हेतु जो जमीन चिन्हित की गई है, उस पर शीघ्र कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत के द्वारा सभी विभागों को संयुक्त प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अंर्तगत शहर में ग्रीनरी विकास के लिए सघन पौधारोपण कर सिटी फॉरेस्ट निर्माण हेतु विभिन्न स्थलों का चिन्हांकन कर पौधारोपण कराने के साथ शहर के पास दो पहाड़ियों को चिन्हित कर आयुष्मान पहाड़ी व पितृवन(स्मृतिवन) पहाड़ी बनाने के निर्देश दिये गए जहां नागरिक अपने बच्चों के जन्म और पितृ की याद में वृक्षारोपण कर सकें। मास्टर प्लान अनुसार सड़कों के चौड़ीकरण हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन, डेरी विस्थापन एवं अवैध निर्माण हटाने हेतु टीम गठन, शहर के चौराहों पर सुरक्षित ट्रॉफिक हेतु आवश्यकतानुसार लैफ्टटर्न आदि का निर्माण, शहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य गुणवत्तापूर्ण व तेजी से कराने, मकरोनिया ब्रिज निमार्ण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने, सड़क निर्माण के दौरान बाधित बिजली के खंभो को सिफ्ट कराने, केंट क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण को तेजी से कराने, स्मार्ट सिटी मिशन अंर्तगत एबीडी एरिया एवं पेन सिटी एरिया में होने वाले कार्यों को तेजी से कराने संबंधी निर्णय लिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार, डीएफओ सागर श्री नवीन गर्ग, डीएफओ नार्थ सागर श्री वेनीप्रसाद, एडि.एसपी श्री विक्रम सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत,एसडीएम श्री पवन बारिया, डीएसपी ट्रॉफिक श्री संजय खरे, पीओ डूडा श्रीमति ज्योति सिंह, ईई एनएच श्री पंकज व्यास आदि अधिकारी उपस्थित रहे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive