बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में साइन कलाकार रिशांक तिवारी बने नगर निगम की टीम के कैप्टन

इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में  साइन कलाकार रिशांक तिवारी बने नगर निगम की टीम के कैप्टन

तीनबत्ती न्यूज:16 सितम्बर,2023
सागर : इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में नगर निगम सागर की टीम के लिए कैप्टन के रूप में राजनेता फिल्म अभिनेता सोशल वर्कर युवा लीडर को कैप्टन के रूप में चयनित किया गया है।
रिशांक नागरनिग्म सागर की मेयर संगीता सुशील तिवारी और फिप्म कलाकार मुकेश तिवारी के भतीजे है। 

 जिसके तारतम्य में नगर निगम सागर द्वारा श्री रिशांक तिवारी को कैप्टन नियुक्त किया गया।  श्री तिवारी एक अभिनेता एवं राजनेता दोनों क्षेत्रों में कार्यरत है। तथा उनके पास युवाओं की एक बहुत बड़ी टीम है जिनके माध्यम से यह नगर में लगातर सोशल वर्क के काम करते रहते हैं। इन्होंने विगत वर्ष में स्वच्छ सर्वेक्षण में भी नगर निगम सागर में कई जागरूकता गतिविधियों एवं अन्य कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया है। वह इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 में भी युवाओं को अधिक से अधिक जोड़कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे और नगर को स्वच्छ बनाए रखने की इस मुहिम में योगदान निभाएंगे।
Share:

1 comments:

  1. नेताओं के पूरे परिवार को पदों पर बिठा दिया गया है!

    जवाब देंहटाएं

Archive