बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP: पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की सराफा दुकान में 5 करोड़ के सोने चांदी के जेवरात चोरी

MP:  पूर्व गृह मंत्री के भतीजे की सराफा दुकान में 5 करोड़ के सोने चांदी के जेवरात चोरी

तीनबत्ती न्यूज : 16 सितम्बर ,2923
रतलाम :  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि, सराफा दुकान से बदमाश करीब पांच करोड़ के सोना-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, चोरों द्वारा ये वारदात मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सर्राफा दुकान पर अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगते ही रतलाम एएसपी राकेश खाखा मौके पर पहुंचे और पीड़ित कारोबारी को आश्वासन दिया कि, जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


बारिश के दौरान दिया अंजाम
मूसलधार बारिश के दौरान रतलाम जिले के जावरा नगर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात जावरा नगर के बजाजा खाना क्षेत्र में स्थित प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश कोठारी की सराफा दुकान में घुसे और तीन से चार किलो सोने व तीन से पांच क्विंटल चांदी के जेवर चुराकर ले गए। चोरों का पता नहीं चला है। पुलिस के आला अधिकारी व जवान चोरों का पता लगाने में जुटे हुए है।


चोर पीछे के दरवाजे से घुसे

जावरा नगर स्थित व्यस्त बाजार घंटाघर में स्थित पुलिस चौकी से करीब दो सौ मीटर दूर बजाज खाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी प्रकाश कोठारी की कोठारी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। चोर दुकान के पीछे कमालीपुरा के रास्ते दुकान के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तथ छत के रास्ते पीछे का दरवाजा तोड़कर दुकान में घुसे। चोर सोने-चांदी के जेवर के साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी निकालकर ले गए।

रास्ते में बिखरे मिले कुछ जेवर

चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में जेवर चुराए, जिसके कारण वे जेवर संभाल तक नहीं सके और कुछ जेवर दुकान के पीछे सड़क पर बिखर गए। चोर उक्त जेवरों को छोड़कर भाग गए। शनिवार सुबह आसपास के लोगों को चोरी का पता चला तो उन्हें प्रकाश कोठारी व उनके स्वजन को सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे। पूर्व गृहमंत्री के भतीजे के यहां बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई।


जिला मुख्यालय रतलाम से एएसपी राकेश खाखा व डाग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पर जांच कर रहे है। पुलिस ने दुकान व अासपास के क्षेत्रों में जांच की। एसपी राहुल कुमार लोढा ने अधिकारियों को अारोपितों का पता लगाकर चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए है।व्यापारी प्रकाश कोठारी ने बताया कि कितना माल गया है, यह अभी नहीं कह सकते। चेक कर रहे है, उसके बाद ही यह पता चलेगा कि वास्तव में कितना माल चोर ले गए है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive