तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

ऐडीना फाॅर्मेसी कालेज में टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन

ऐडीना फाॅर्मेसी कालेज में टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन
सागर। ऐडीना काॅलेज में विगत 3 मार्च से ए. आई. सी. टी. ई. एवं आर. जी. पी. व्ही. के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे पाँच दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का समापन हुआ। कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ डाॅ. के.बी. जोशी डाॅ. हरिसिंग गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने पेप्टाईड डिजाइन एवं सिल्वर नैनोपाटिकल पर अपने शोधकार्य को विस्तार से बतलाया डाॅ. जोशी ने वर्तमान में चल रहे ग्रीन केमिस्ट्री पर शोध के बारे में भी बतलाया। संस्था के डायरेक्टर डाॅ. सुनील जैन ने समापन व्याख्यान में बतलाया कि इस प्रोग्राम में आए विषय विशेषज्ञों ने ग्रीन केमेस्ट्री के वर्तमान में चल रही ड्रग डिस्कवरी रिसर्च के महत्तव एवं आधुनिक उपकरणों के उपयोग से कैसे अपने शोधकार्य को उच्चस्तरीय बनाया जा सकता है के बारे में विस्तार से ट्रेनिंग दी। प्रोग्राम क्वाडीनेटर डाॅ. प्रतीक जैन ने बतलाया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मध्यप्रदेश के विभिन्न काॅलेजों के पचाँस शिक्षकों ने ट्रेनिंग प्राप्त की एवं राजीव गाँधी प्रोधोगिकी विश्ववि़द्यालय के द्वारा आयोजित आॅनलाइन परीक्षा में सम्मलित होकर उत्तीर्ण भी हुए। प्रोग्राम को काॅआडीनेटर डाॅ. आशीष जैन ने बतलाया कि इस प्रोग्रांम के संचालन में आर. जी. पी. व्ही. से टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम कोआडीनेटर डाॅ. सविता व्यास एवं क्रिप्स से श्री दिवाकर गौतम जी का अथाह सहयोग रहा। प्रोग्राम के समापन कार्यक्रम का संचालन डाॅ. हर्षिता जैन ने किया जिसमें समस्त शिक्षार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। संस्था के चेयरमेन श्री राजेश जैन ने समस्त शिक्षकों एवं विद्यावानों का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive