Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Rahtgdh shrab

-तीस पेटी शराब।                 
anchor-।सागर जिले की राहतगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्येवाहि को अंजाम दिया है जिसमे पुलिस ने तीस पेटी अवैध शराब सहित बुलेरो गाड़ी को जप्त किया है साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है,।
,मामला थाना इलाके के लालवाघ बेरियर की है जहाँ पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की तो बुलेरो गाड़ी क्रमांक mp 49 c 2227 में तीस पेटी अवैध शराब रखी हुई थी,,जिसे मौके से जप्त किया गया साथ ही गाड़ी में सवार आरोपी विक्की गंधर्व ,ब्रजकिशोर रावत,और मोनू यादव को गिरफ्तार किया गया,।
बरामद शराब की कीमत एक लाख बीस हजार रुपये बताई जा रही है,,साथ ही पुलिस का कहना है कि शराब रायसेन जिले की तरफ से आ रही थी जिसे लालवाघ बेरियर पर बरामद किया गया है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्येवाहि की गई साथ ही जांच की जा रही है कि शराब का बेचबार कौन है और खरीददार कौन है ।
byte-आशीष सप्रे थाना प्रभारी थाना राहतगढ़
फोल्डर
Sagar
Rahtgdh shrab 06.03.20
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com