बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जनहित की योजनाएं कमलनाथ सरकार ने बंद की थी : फग्गन सिंह कुलस्ते ,केंद्रीय मन्त्री अजयसिंह अपनी विरासत नही सम्भाल सके: गोविंद राजपूत

जनहित की योजनाएं कमलनाथ सरकार ने बंद की थी : फग्गन सिंह कुलस्ते ,केंद्रीय मन्त्री

अजयसिंह अपनी विरासत नही सम्भाल सके: गोविंद राजपूत




सागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी  गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान खेजरामाफी गांव में कहा कि पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह अपने पिता से प्राप्त राजनैतिक विरासत को संभाल नहीं पाए और बातें बड़ी-बड़ी करते हैं। तीन बार चुनाव में मात खा चुके हैं। सीधी की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। खुद के लिए जमीन खोजते घूम रहे हैं। अगर वह जनता के इतने पैरोकारी या जनप्रिय होते तो जनता उन्हे क्यों नकारती? अजय सिंह को या उनकी बात को कोई गंभीरता से लेता। उन्हे दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले खुद के वजूद की चिंता करना चाहिए जो पूरी तरह सिमट चुका है।
उन्होंने कहा कि नैतिकता का पाठ पढानें वाले अजय सिंह उर्फ राहुल भैया खुद कितने अनैतिक हैं प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है। जिसने पैदा किया, पाला पोषा, इतना बड़ा किया, कि मंचों से बोल सका, उसी मॉं को बुढापे में जायदाद के चक्कर में घर से निकाल दिया। जो अपनी सगी मॉं का नही हुआ वो किसी और का क्या होगा? श्री राजपूत ने कहा कि अजय सिंह में यह समझ होनी चाहिए आसमान पर कीचड़ फैंकने वाला खुद गंदा हो जाता उन्हंे अपनी पार्टी के अन्य नेताओं से सीख लेकर घर बैठ जाना चाहिए क्योंकि उनकी सफेद झूठ और बेसरपैर की बातों से जनता में खुद का मखौल उड़ता है।
शुक्रवार को उन्हांेने ग्राम खेजरामॉफी, सूरजपुरा, बक्सवाहा, झमरा, पिपरिया, सिमरिया, केवलारी, आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों के हालचाल जाने व भाजपा को समर्थन करने की अपील की इस दौरांन एड़ अर्जुन पटेल, नरेन्द्र अहिरवार, मनीष गुरू, कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

जनहित की योजनाएं  कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी : फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री

 भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री  फग्गन सिंह कुलस्ते ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हुरा, लालबाग बरखेड़ा, सुरखी आदि ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओं से बैठक एवं जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की l केंद्रीय मंत्री  ने मतदाताओं से कहा कि पूर्व में प्रदेश में रही 15 माह की कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने वाली चलाई जा रही योजनाओं को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, कन्यादान योजना, संबल योजना किसानों के हित की योजनाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था l कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार जनता विरोधी सरकार है वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चौहान ने अपने 6 माह में अल्प समय में जनहित की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर लोगों को लाभान्वित कराने का कार्य कर रही है ।जनसंपर्क में प्रमुख रूप से उमेश सिंह, गब्बर सिंह,  आशा सिंह, सालक राम जी, लोकमत लोधी, महेश हुरा, धीरज सिंह ठाकुर, अवध राज सिंह, सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे l 
 
★मतदाता क्षेत्र की प्रगति और उन्नति के लिए भाजपा को वोट करें  : इंदु चौधरी

इंदु जया चौधरी ने बिलहरा के 213 पोलिंग बूथ में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली l  बैठक को संबोधित करते हुए इंदु चौधरी ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को ऐतिहासिक बहुमत से विजय बनाने के लिए कठोर परिश्रम के साथ काम करें l इस अवसर पर बूथ संयोजक मृगेन्द्र महाराज, मनीष गर्ग, राहुल जैन, कमलेश अहिरवार, परमानंद चौरसिया जी आदि भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  

★ कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार से सभी वर्ग के लोग परेशान थे : गणेश सिंह पटेल ,सांसद


सतना सांसद श्री गणेश सिंह पटेल, विधायक प्रदीप पटेल एवं पूर्व विधायक लखन पटेल ने  आज सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोहरिया, नोरजा, रूपऊ, बरोदिया बल्लभ, लोर्हरा, मढदेवरा आदि गांवों में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से बिजयी बनाने का मतदाताओं से आशीर्वाद लिया lजनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से विजय पटेल, रोशन कुर्मी, मनोज कुर्मी, रघुवीर कुर्मी, देशराज कुर्मी, माखन कुर्मी, धर्मेंद्र कुर्मी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे l l

★ क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाएं :- प्रदीप राजोरिया संभागीय मीडिया प्रभारी

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करैया में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजन की बैठक भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया, सेक्टर प्रभारी  बंटी शर्मा, बूथ प्रभारी  नवीन भट्ट, सोनू उपाध्याय, श्री सुंदरलाल बचकैया, आनंद दिक्षित, डब्बू तिवारी, दिलीप बचकैया आदि ने करैया पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकर्ताओं की एवं आमजन की  बैठक ली l बैठक में लोगों से चर्चा करते हुए पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया , सेक्टर प्रभारी श्री बंटी शर्मा , बूथ प्रभारी नवीन भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही विकास संभव है अतः आप सभी मतदाता बंधु भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजयी बनाएं l 
बैठक में प्रमुख रूप से सेक्टर के सह प्रभारी शिवकांत राजोरिया, राम लखन राजोरिया, दीक्षित जी, कालीचरण राजोरिया, राम कुमार पाठक, टिंकू नगाइच, गोलू गोस्वामी, पहलाद यादव, विकास राजोरिया, रामदीन राठौर, रामकृष्ण पटेल, प्यारे लाल विश्वकर्मा, रविंद्र पटेल, राम भरोसी पटेल, फूल सिंह आठिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे l

★ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही विकास संभव : प्रदीप लारिया

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक एवं राहतगढ़ मंडल के चुनाव प्रभारी श्री प्रदीप लारिया ने राहतगढ़ मंडल के भवूकावारी, पेखलोन एवं राहतगढ़ के वार्ड क्रमांक 14 में मतदाताओं से जनसंपर्क कर वहां के बूथो के  सम्मेलन में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय बनाने की मतदाताओं से अपील की l  प्रदीप लारिया ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है l  प्रदीप लारिया के साथ जनसंपर्क एवं बूथ सम्मेलन में प्रमुख रूप से  गंगाराम अहिरवार, अरविंद मिश्रा, ज्ञान सिंह लोधी, श्याम लाल लोधी, रामबाबू कुशवाहा, ओंकार सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र मीणा, ऋषि राज कुर्मी, उत्तम चंद जैन, रामसेवक नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन साथ में रहे l l


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive