बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

चार महीने में टाईगर बन गया कौवा: पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी की सभा राहतगढ़ में


चार महीने में टाईगर बन गया कौवा: पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी की सभा राहतगढ़ में 


#सुरखी_उपचुनाव

सागर। सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू केशरी के समर्थन में 21 अक्टूबर को राहतगढ़ के दशहरा मैदान मे  पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक कुणाल चौधरी की  आमसभा आयोजित की गई है। सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सुरखी विधानसभा उपचुनाव प्रभारी लखन घनघोरिया ने कहा कि चार  महीने में ही टाइगर काला कौआ बन गया 10 नवम्बर को क्या बनेगा।  बस ये देखना बाकि है। 
इस अवसर पर बाबूसिंह लोधी, लालमिया, प्रहलाद पटैल, श्री राम पारासर, हाजी मुन्ना चौधरी, फहीम कुरैशी, नंदकिशोर भारती, अशरफ खान, अभिषेक परमार, सीमा चौधरी, प्रकाश गोस्वामी, कमलेश साहू, गौरव पटैल, आनंद तोमर, अवधेश तोमर, जतिन चौकसे, शहरयार खान, कलीम खान, रजिया खान, आदि उपस्थित थे।

पारुल ने किया जनसम्पर्क
सुरखी विधानसभा कांग्र्रेस प्रत्याशी पारूल साहू ने आज खजुरिया नौरजा, भैसा, पीपरा, टीला, हरवंसपुरा, मानकचौक गांवों में सघन जनसंपर्क करते हुए ढगरानिया में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी में स्वयं का विकास और क्षेत्र का विकास जनता के सामने है। जनता ने गोविन्द राजपूत का अंहकार और चुनी हुई सरकार गिराने का कार्य भी देखा है ।उपचुनाव वाली सभी 28 सीटों पर जनता कमलनाथ के साथ है और 10 नवम्बर को कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है। इस अवसर पर शारदा खटीक, भावना रोहण, हेमकुमारी, जितेन्द्र रोहण, महेन्द्र यादव, सुधीर यादव, मौजूद थे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विसाहू लाल सिंह ने किया नारी का अपमान: सुरेंद्र चौधरी

वहीं सुरखी में 22 अक्टूबर को पूर्व मंत्री अजयसिंह राहुल भैया, छिदवाड़ा सांसद नकुलनाथ एवं पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह की आमसभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मंत्री विसाहूलाल साहू द्वारा अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को रखैल कहना महिला शक्ति का अपमान नही भाजपा दोहरी मानसिकता वाली पार्टी है। आमसभा को सफल बनाने सेक्टर मंडलम अध्यक्षों एवं प्रभारियों की बैठक लेकर जबावदारियां का विभाजन किया गया। 
इस मोके पर संतोष पांडे, बुंदेलसिंह बुंदेला जिला कांग्रेस कमेटी प्रभारी सुरेन्द्र सुहाने नीरज केशरवानी, राजकुमार पचौरी, भूपेन्द्र मोहासा, वीरेन्द्र लोधी, कृष्णासिंह किस्सू, अक्षय दुबे, संदीप लोधी, माधव गौतम, चैतन्य पटैल, इरफान खान आदि उपस्थित थे।
सुरखी विधानसभा प्रभारी बृजबिहारी पटेल ने जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण कार्यालय में 21 अक्टूबर को जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, की राहतगढ़ में एवं 22 अक्टूबर को सुरखी में अजय सिंह राहुल भैया, नकुलनाथ, जयवर्धन सिंह की आमसभाओं को सफल बनाने बैठक ली। 
इस अवसर पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश यादव, प्रदेश सचिव रवि यादव, सुरेन्द्र चौबे, राकेश सरवैया प्रवक्ता रवि सोनी, युवानेता आकाश सराफ, प्रशांत सोनी, शरद जैन, वृंदावन साहू, मुकेश खटीक, ओंकार साहू, योगराज कोरी, मनोज पवार, सुधीर जैन, नरेश साकत, अभिषेक सोनी, आदि उपस्थित हुए।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive