बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जुबानी जंग: सुरखी के तीन कीरा गोविन्द गुलाब और हीराः अजय सिंह हर पंचायत मे गौशाला खोलेगे : जयवर्धन सिंह

जुबानी जंग: सुरखी के तीन कीरा गोविन्द गुलाब और हीराः अजय सिंह 
हर पंचायत मे गौशाला खोलेगे : जयवर्धन सिंह 

#सुरखी_उपचुनाव
सागर। सुरखी उपचुनाव में जुबानी जंग बढ़ती जा रही है।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पूर्व मंत्री गोविंद राजपूत और उनके भाईयो को सुरखी का कीड़ा बताया। सुरखी और बेरखडी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह , पूर्व मंत्री जयवर्धनसिह और लखन घनघोरिया ने चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया। नेताओं ने जमकर विरोधियों पर निशाना साधा। 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि सागर की राजनीति में सुरखी की जनता के लिए ये बने तीन कीरा गोविन्द, गुलाब और हीरा इन तीनों ने सागर के समूचे विकास को पोला कर दिया है। उन्होंने कहा हमारी युवावस्था से हमारे मित्र राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने गोविन्द राजपूत के कारण ही कांग्रेस छोड़ी थी । उन्होंने कहा ग्वालियर महाराज के घर खून में ही गददारी वसी थी ।।
 पूर्व नगरीय विकास मंत्री  जयवर्धन सिंह ने कहा कि 15 साल तक मध्यप्रदेश की सत्ता में रही भाजपा की सरकार ने कभी भी किसानों की सुध नहीं ली और ना ही कभी 1रू का भी कर्ज माफ किया। लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने आते ही प्रदेश के करीब 27 लाख किसानों का 1 लाख रु तक का कर्ज माफ किया। जिसमें भाजपा के कई नेता भी शामिल है। भाजपा ने गौ संरक्षण के नाम पर सिर्फ राजनीति की है जबकि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में 1000 से ज्यादा गौशाला की स्थापना की है। अब हरेक पंचायते में गो शाला बनाएंगे। 
 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने  गोविंद राजपूत द्वारा सभा में आंसू बहाने पर तंज करते हुए उ कहा कि इस तरह की अदाकारी यदि करनी ही है इस चुनाव के बाद अब उन्हें पूरी फुर्सत रहेगी और बेटे के साथ मुंबई जाकर यह अदाकारी दिखाएं। उन्होंने सुरखी को झूठी अदाकारी और घमंड से मुक्त करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू को भारी मतों से विजय दिलाने का अनुरोध किया।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
PWD, मन्त्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक ने बताया अनुभव, बोले .....मन्त्री के यहां पैसा बरसता है..... लालच में कोई नही बिकता -


 कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने मुझे बेटी का मान दिया है इस क्षेत्र के अपमान को खत्म करना और क्षेत्र का सम्मान बढ़ाना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में मेरे द्वारा शुरू किए गए विकास और सुरखी के सम्मान को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करूंगी।
सभाओ  को विधायक संजय शर्मा, तरवर लोधी, धनेंद्र साहू, प्रभुसिंह ठाकुर,सुरेन्द्र चौधरी, नारायण प्रजापति, सुरेन्द्र सुहाने, आनंद अहिरवार ,भुपेन्द्र सिंह मोहासा, अमित दुबे, बुन्देल सिंह बुन्देला, प्रहलाद सिंह, जीवन पटैल, कमलेश साहू, बाबू सिंह लोधी, विजय सिंह,संदीप सबलोक ,महेन्द्र सिंह,हाजी मुन्ना चौधरी, लाल मियां आदि ने संबोधित किया। 
सभाओं में  वीरेन्द्र लोधी, प्रवक्ता रवि सोनी, राकेश सरवैया, मोनी केशरवानी, दीपक राजौरिया, प्रमिला सिंह राजपूत, रक्षा राजपूत, ज्योति पटैल, डॉ महेन्द्र सिंह कुर्मी, रमाकांत यादव, डॉ. महेश तिवारी, अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, आनंद तोमर, देवेन्द्र तोमर, वीरेन्द्र महावते, सन्ना भाई जान, विजय साहू, जतिन चौकसे, इरफान खान, संदीप लोधी, प्रीतम रजक, आकाश विश्वकर्मा, राजेश  कुर्मी, गोविन्द मिश्रा,  मुन्ना चौबे रामकुमार पचौरी, सिंटू कटारे, प्रणव राजपूत, राहुल चौबे, चेतन्य पाण्डेय, नंदकिशोर भारती, योगेश सिंह, दुष्यंत सिंह,रविन्द्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, गोलू भैया, राजू ठाकुर, शुभम उपाध्याय आदिल राइन ब्रजेन्द्र सिंह, संजू भैया पड़रई,प्रकाश कुर्मी, महेश सिंह, मुकेश सिंह राजपूत, बाबू सिंह, प्रकाश गोस्वामी, मुन्ना राय, राजकुमार दुबे, सुरेन्द्र राजपूत, बालकृष्ण कुर्मी, शिवराज सिंह, प्रशांत कुशवाहा,फहीम कुरैशी, अनुराग ठाकुर, नरेन्द्र सिंह, डॉ. देवदत्त तिवारी,श्याम व्यास,निर्वाण ठाकुर, मोनू राजपूत,निरंजन मम्मा,राजा ठाकुर, राजा यादव,जगभान सिंह, भवन गौतम, अमन गौतम, ओमकार सिंह, सुमेर सिंह, अभय ठाकुर,सुनील ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।जिला कार्यकारी अध्यक्षं राजकुमार पचौरी ने आभार व्यक्त किया


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive