बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

रोजगार मेले में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा से नाराज कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

रोजगार मेले में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा से  नाराज कांग्रेसियों ने  किया विरोध प्रदर्शन

★ प्रशासन अपना रवैया बदले नही तो कांग्रेस अपना रवैया बदलेगी : सुरेन्द्र चौधरी

सागर ।  जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा किए जाने से नाराज  कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सुहाने, शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे आदि कांग्रेसजनों की अगुवाई में जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय एम.एल.बी. स्कूल में आयोजित किए गये जिला स्तरीय रोजगार मेले के आमंत्रण ,फ्लैक्स आदि में  कांग्रेस  विधायक श्री हर्ष यादव व श्री तरवर सिंह लोधी के फोटो न  लगाए जाने तथा उन्हें आमन्त्रित भी न किये  जाने की जानकारी लगते ही कांग्रेसजन  सिविल लाइन स्थित कालीचरण चौराहे से रोजगार मेला के कार्यक्रम स्थल को जैसे ही निकले तो पुलिस सकते में आ गई और आक्रोशित कांग्रेसियों को रोकने विवश नजर आई 
 कांग्रेस विधायकों की उपेक्षा से गुस्साए कांग्रेसियों को रोकने के लिए एडिशनल एस.पी, नगर दंडाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक को मोर्चा संभालना पड़ा।कालीचरण चौराहे से कांग्रेसजन  जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर  नारेवाजी करते हुए स्थानीय डिग्री कॉलेज के समीप पहुंचे जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को कार्यक्रम स्थल जाने से रोका जहाँ कांग्रेसजनों ने जिला प्रशासन की पक्षपात पूर्ण कार्य प्रणाली पर तीखा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन के दौरान  पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि शासकीय धनराशि से आयोजित होने वाले रोजगार मेले के कार्यक्रम को सत्तारूढ़ दल विशेष तक सीमित रखना शासकीय धनराशि का दुरुपयोग, कदाचरण तथा विधायिका को अपमानित करने का कार्य किया गया है जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने अपना पक्षपात पूर्ण रवैया नहीं बदला तो कांग्रेस पार्टी अपना रवैया बदलेगी और शासन प्रशासन की नींद हराम कर देगी। 
मुख्य रूप से गोवर्धन रैकवार,शौकत अली, राजकुमार पचौरी,सुरेन्द्र चौबे, नरेश चौबे,राहुल चौबे,अशरफ खान,सिंटू कटारे,शैलू तोमर, कार्तिकेय रोहण, सन्दीप चौधरी,अबरार सौदागर, पवन केशरवानी,जैद खान,वसीम खान, माजिद खान,निर्वाण सिंह,गोपाल खटीक, विनीत ताले वाले,चक्रेश रोहित, मोनू राजपूत, निशान्त आठया, रोहित वर्मा,हनीफ ठेकेदार, संजय रोहिदास, प्रियंकर तिवारी, राजा बुन्देला, गोपाल तिवारी,शहंशाह खान, शाहरुख खान, आदित्य चौधरी,नैतिक चौधरी,चंदन सुहाने, सुभम सोनी,अंकित नहारिया, बंटी कोरी, भुवन गौतम,परवेज खान, इदरीश बाबू, राकेश अहिरवार आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive