बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: बिजली विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी के लिए लगे न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस निकलने लगे, एक दर्जन के यहां निकले डिवाईस

SAGAR: बिजली विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी के लिए लगे न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस निकलने लगे, एक दर्जन के यहां निकले डिवाईस


सागर। बिजली विभाग के  सिटी डिवीज़न में सिन्हा एंड टीम के द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ बिजली चोरी चेकिंग से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता अब न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस को निकलवा कर ईमानदार उपभोक्ता बनने जा रहे है। एक दर्जन से अधिक लोगो के यहां डिवाईस निकल चुके है।  सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि बीते दो दिनों में वर्धमान कॉलोनी में 6 कनेक्शन,चंपा बाग़ में 3 कनेक्शन से,अरिहन्त कॉलोनी में 2 कनेक्शन से और अशोक बिहार कॉलोनी से 2 कनेक्शन  से उपभोक्ताओं ने बिजली चोरी डिवाइस निकलवाए है।
श्री त्यागी ने बताया कि फील्ड पर कर रहे  सभी गड़बड़ियों पर "सिन्हा एंड टीम" बारीकी से नज़र रखे हुए है और बहुत जल्द ये गड़बड़ी करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बिजली कंपनी पुलिस की भी लेगी मदद 

सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया की जिन जिन उपभोक्ताओं के यहाँ न्यूट्रल कण्ट्रोल डिवाइस अभी तक मिले है और आगे जिन घरों में अब से बिजली चोरी के केस बनेंगे ।उनके यहाँ चोरी केस दर्ज के साथ साथ पुलिस की टीम के द्वारा भी जांच की जाएँगी की उपभोक्ता ने यह चोरी वाला डिवाइस जिसे लट्टू भी कहाँ जाता है ।  यह कहाँ से लगवाया है और किससे लगवाया है ? इसके लिए कार्यपालन अभियंता एस के सिन्हा ने तयारी पूरी कर ली है ,कार्यपालन अभियंता सिन्हा ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे कंसुमेर्स  वऑफिस म आकर सरेंडर कर दे उनके बिजली की कनेक्शन को सही करवा दिया जाएगा और उनके नाम भी गुप्त रखे जाएंगे,

बिजली बाकयदार को जारी होंगे धारा 56 के नोटिस 

बिजली कंपनी के सहायक अभियंता ने बताया की पिछले 2 महीने से बिजली बिल पेमेंट नही  करने वाले 9097 उपभोक्ताओं को धारा56 के नोटिस सिटी ईई सिन्हा ने जारी कर दिए । सिन्हा ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर लगभग 37 लाख रुपये की राशि बकाया है,जिन्हें आने वाले 7 दिन में  पेमेंट न होने पर बिना सुचना दिए डिस्कोननेक्शन कर दिया जाएगा।  सिन्हा ने बताया कि आज दिन भर में 78 बाकायादार उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गए है। करीब  1200 उपभोक्ताओं को कालिंग के द्वारा बिजली बिल भरने के लिए सन्देश दिया गया। सोमवार से बिजली कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही और तेज़ी से चालू हो जाएंगी। शानिवार से रोज़ रात में काटे गए कनेक्शन भी चेक चेक किए जाएंगे और बिना पेमेंट के जुड़े पाये गये कनेक्शन पर केस दर्ज किया जाएगा । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive