बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत: विधायक शिशुपाल यादव▪️खुरई में यादव समाज की बनेगी धर्मशाला, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एस्टीमेट बनाने दिए निर्देश


यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत: विधायक शिशुपाल यादव

▪️खुरई में यादव समाज की बनेगी धर्मशाला, मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने एस्टीमेट बनाने दिए निर्देश


खुरई।खुरई नगर में आकर मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने परिवार के बीच आया   हूं। मंत्री भूपेंद्र सिंह जी से मुझे ऐसा स्नेह व दुलार मिलता है जो मैं जीवन भर नहीं भूल सकता। यह भावनात्मक उद्गार पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल यादव ने खुरई में आयोजित जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में खुरई के यादव समाज की मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि लखन सिंह ने यादव समाज की धर्मशाला निर्माण के कार्य को स्वीकृत करते हुए एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए। 

विधायक शिशुपाल यादव ने अपने उद्बोधन में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में प्रभारी के रूप में मंत्री भूपेंद्र सिंह के योगदान को स्मरण करते हुए खुरई वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के स्नेह से मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को जो ताकत मिली है उस ताकत के बल पर आज मेरे जैसे नेताओं को ताकत मिल सकी है। वे मेरे जैसे नेताओं के नेता हैं जो कहते कम हैं और करते ज्यादा हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रार्थना करता हूं कि वे मजबूती के साथ इसी तरह विकास और जनसेवा करते रहें। आप उन्हे इतना स्नेह दें कि भूपेन्द्र भैया अगले बीस पच्चीस सालों तक क्षेत्र का विकास करते रहें। विधायक श्री यादव ने कहा कि यादव समाज को अपनी समाज के साथ संपूर्ण समाजों को साथ लेकर कार्य करने की आवश्यकता है।


अपने संबोधन में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि पिछली और इस पंचवर्षीय में आपने जो भी कार्य सौंपे हैं, मंत्री जी ने उन्हें पूरा किया है। कभी किसी समाज के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोग धर्मशाला का एस्टीमेट बनाकर दे दें। इसके पूर्व मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने शहीद भगत सिंह वार्ड में 32 लाख लागत से बनने वाले गायत्री मंदिर सामुदायिक भवन और नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड में 10 लाख की लागत से बनाए जाने वाले श्री माली समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। 



     इस अवसर पर जयंत बुंदेला, महेश यादव, गोविंद राजपूत खिरियाकला, रमेश यादव, देशराज यादव, कोमल यादव, शैलेन्द्र यादव, सिरनाम सिंह तोमर, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाहा, जमना प्रसाद अहिरवार, कमलेश राय, लाखन यादव, उपेन्द्र राजपूत, धमेन्द्र निर्तला, सोनू चंदेल, राजू यादव, हरि यादव, ग्या प्रसाद यादव, संदीप यादव, राजू चंदेल, ओमप्रकाश घोरट, बल्लू यादव, गनूराम यादव, गोविंद यादव, गनेश मिश्रा, करतार यादव, राम शास्त्री, डाॅ. महेश यादव बांदरी, दुर्गाप्रसाद यादव, यादव समाज अध्यक्ष कृष्णबिहारी यादव, जयराम यादव, राजेन्द्र यादव, डाॅ. डीपी यादव, लखन यादव, वीरसींग यादव, संतोष यादव, प्रेमसींग यादव, राधेश्याम प्रसाद यादव, रामसेवक यादव, शिवदयाल यादव, मनोहर यादव, रघुवीर यादव, दुर्गादास यादव, बाबूलाल चंदेल, हरिशंकर यादव, अच्छेलाल यादव, राजेन्द्र यादव कल्लू, राजेन्द्र यादव दाऊ, भरत यादव, गब्बर यादव, सोनू यादव, रब्बू यादव, अक्के यादव, कपिल देव यादव, रवि यादव, राहुल यादव, महेन्द्र यादव, ब्रजेश यादव, देवेन्द्र यादव, छोटेयादव, अखलेस यादव, राजा यादव, गुडडू यादव, आकाश यादव, किस्सू यादव, अंकित यादव, अतुल यादव, मयंक हजारी, पप्पू यादव, एपी यादव, रामकुमार यादव सरपंच, आसु यादव, रामकुमार सरपंच मंझेरा, प्रदीप यादव कौरासा, रहीस यादव सरपंच खजरा, राजा यादव उपाध्यक्ष शाहपुर सहित अनेक भाजपा नेता, कार्यकता एवं आमजन उपस्थित थे। 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive