तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सभी जरूरतों को पूरा कर रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️विकास यात्रा में 1.16 करोड़ की सौगात दीं

सभी जरूरतों को पूरा कर रही भाजपा सरकारः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️विकास यात्रा  में 1.16 करोड़ की सौगात दीं


 खुरई।भाजपा की सरकार आपकी अपनी सरकार है जिसने आपके जीवन की सारी आवश्यकताओं को आसान बना दिया है। दुनिया की  ऐसी कौन सी सरकार होगी जो साल भर में गांव के दो लोगों के परिवार के बैंक खाते में 22 हजार रुपए अपनी तरफ से भेजती हो।  मुफ्त अनाज,आवास, शिक्षा, पेयजल, इलाज और सिंचाई के इंतजाम करती हो। ’अपनी सरकार’ का यह मायना नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ग्राम धनौरा व उजनेट में विकास यात्रा के दौरान दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए रेखांकित किया है। ग्राम धनौरा व उजनेट में उन्होंने 116.34 लाख के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण किए और मौके पर ही उजनेट के शबरी  माता मंदिर निर्माण और धनौरा के धनेश्वर नाम मंदिर के लिए 5-5 लाख रुपए की राशि तथा इमलिया से चंद्रापुर का सड़क निर्माण स्वीकृत कर दिया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जनसभा में कहा कि पिछले दिनों अपनी भाजपा सरकार ने जनसेवा पखवाड़े के दौरान विभिन्न योजनाओं के जो आवेदन एकत्रित किए थे उनकी स्वीकृतियां विकास यात्रा में गांव-गांव हितग्राहियों तक पहुंच कर सरकार दे रही है। सरकार खुद चल कर आपके पास आपके समाधान लेकर आ रही है इसे ही सच्ची लोकतांत्रिक और जवाबदेही वाली अपनी सरकार कहा जाता है। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने विकास यात्रा के उजनेट पहुंचने पर यहां की पांच ग्राम पंचायतों के 990 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भूस्वामित्व अधिकार के तहत मालिकाना हक के पट्टे वितरित किए। इनमें उजनेट ग्राम पंचायत के 250, चकेरी के 250, पथरिया चिंताई के 140, ललोई के 210 और गंगऊआ ग्राम पंचायत के 140 आवासीय भू अधिकार पत्र शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि लगातार परिवार बढ़ रहे हैं और बच्चों की शादियां हो कर पारिवारिक इकाईयां बढ़ रही हैं। अपनी भाजपा की सरकार इसको ध्यान में रखते हुए हरेक परिवार को आवासीय भूखंड आवंटित कर रही है।  आज दिए जा रहे आवासीय भूखंडों के मालिक आज से आप हुए। पटवारी रिकार्ड में आबादी के रूप में आपका नाम इस भूखंड के मालिक के रुप में दर्ज हो गया है। इस भूखंड पर आप बैंक ऋण ,जमानत ,पीएम आवास की वैसी ही सुविधाएं दे सकते हैं जैसी कि जमीन के मालिकों को मिलती हैं। उन्होंने बताया कि विकास यात्राओं में खुरई  ब्लाक में कुल 32 हजार हितग्राहियों को आवासीय भूखण्ड के अधिकार पत्र तथा मालथौन ब्लाक में 20 हजार लोगों को आवासीय भूखण्ड अधिकार पत्र वितरित किए जा रहे हैं। 


     मंत्री श्री सिंह ने उजनेट में 309 पीएम आवास तथा 335 आवास प्लस सूची के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र सौंपते हुए बताया कि यह खुरई विधानसभा क्षेत्र के चार नगरीय निकायों में 30 हजार पीएम आवास हितग्राहियों को 2.5 लाख,मालथौन ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में 13865 परिवारों को पीएम आवास तथा खुरई ब्लाक के 8372 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। कांग्रेस की सरकारों ने किसी का एक पक्का मकान नहीं बनाया। मुझे सिर्फ साढ़े छह साल काम करने को मिले हैं जिसमें इतने मकान बन गये। विकास की यही रफ्तार  अगले पांच साल में रहेगी और यह संकल्प है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र को  विकास में मध्यप्रदेश का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र बना देंगे।

     मंत्री श्री सिंह ने महिलाओं को लाडली बहिना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ढाई लाख रुपए सालाना आय से कम और 5 एकड़ भूमि के स्वामित्व से कम वाली सभी महिलाएं बहिनें इस योजना की पात्र हैं। 5 मार्च से इसका एक फार्म ग्राम स्तर पर ही जमा होंगे और भी माह से इन सभी बहिनों को उनके खाते में एक हजार रुपए महीना भाजपा सरकार की ओर से डाला जाना शुरू हो जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि एक ग्रामीण पारिवारिक इकाई में कम से कम एक लाडली बहना और एक किसान सम्मान निधि का पात्र होता ही है। इस तरह देखें तो कुल 22 हजार रुपए साल भर में मप्र की अपनी सरकार ही खाते में नगद डाल रही है। इसके अलावा आवास, राशन, उपचार, पढाईकी फीस, घर में नल की टोंटी से पानी, किसान के खेत में पानी की व्यवस्था तो भाजपा सरकार ही कर रही है। आपका दायित्व यह है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का काम करें। 


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने धनौरा की जनसभा में बताया कि बीना नदी परियोजना के बांधों का काम लगभग पूरा हो चुका है, पाइपलाइन डालने का काम शुरू हो रहा है। उल्दन बांध का काम लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो गया यहां पाइपलाइन डाले जाने का काम जारी है। अगले सवा डेढ़ साल में इन परियोजनाओं से सिंचाई का पानी क्षेत्र के खेतों तक पहुंच जाएगा। इसी के साथ तीन फसलों की सुविधा के साथ सौ प्रतिशत सिंचाई का लक्ष्य पूरा होगा। खुरई आर्थिक प्रगति में जल्दी ही पंजाब को पीछे छोड़ देगा। एक हजार करोड़ की लागत से शुरू हुई खुरई और मालथौन ब्लाकों की समूह जल योजनाओं से प्रत्येक गांव के हरेक घर में नल की टोंटी द्वारा फिल्टर प्लांटों से निकला शुद्ध पेयजल पहुंचेगा तो क्षेत्र में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों में आधी कमी हो जाएगी। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उजनेट विकास यात्रा कार्यक्रम में संबल योजना के 58 हितग्राहियों को राशि स्वीकृत हुई हैं जिनमें से तीन को दो लाख के मान से 6 लाख की राशि मौके पर ही उन्होंने दी। स्वच्छ भारत योजना के तहत 280 हितग्राहियों को, मनरेगा की की कपिल धारा कूप और शेड योजनाओं के 106 हितग्राहियों को, 205 पेंशन हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। 

     धनौरा में विकास यात्रा के दौरान 207 आवासीय पट्टे और धनौरी में 23 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। धनौरा में 44 पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे आवंटित करने के लिए तीन हेक्टेयर शासकीय भूमि को आबादी घोषित किया गया है ताकि उन्हें पट्टे दिए जा सकें। इसी प्रकार धनौरी ग्राम में 39 हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु दो हेक्टेयर भूमि को आबादी घोषित किया गया है। धनौरा में 131 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। संबल योजना के 4 हितग्राहियों को मंत्रीश्री सिंह ने राशि वितरित करते हुए बताया कि खुरई ब्लाक में संबल योजना के 417 हितग्राहियों को 9.36 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं जिनका वितरण अगले माह किया जाएगा। धनौरा में 463 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की जानकारी उन्होंने दी। 

     उजनेट की विकास यात्रा जनसभा में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी पं विनोद गुरु सागर, रामनाथ सिंह, जयंत सिंह बुंदेला, जंगबहादुर सिंह, रामकुमार बघेल, विश्वनाथ सिंह लोधी, नारायण सिंह लोधी, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, रणवीर सिंह गब्बर, गोविंद सिंह खिरिया, राहुल चौधरी, राजेश राय, संदीप वैद्य रजवांस, रमेश कुशवाहा, वीर सिंह, राजेंद्र सिंह बघेला, टिम्मा आदिवासी, मुन्ना प्रजापति, उमेश साहू, संजय मोदी, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, राजकुमार यादव, सिरनाम सिंह, महेश सिंह लोधी खैरा, सुरेश अहिरवार, आसौली सरपंच, एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव, सीओ जनपद संजय सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

उजनेट में भाजपा ज्वाइन की


     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यों और प्रखर व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उजनेट में लगभग 60 लोगों ने उनके समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनमें ग्राम उजनेट से विश्वनाथ घोषी, उनके समर्थक हपले अहिरवार, चित्तर अहिरवार, मनोहर अहिरवार, विशाल अहिरवार, कोमल आदिवासी, बट्टू आदिवासी, रगवीर आदिवासी, वीर सिंह आदिवासी, पिम्मा, रसाल, ऊदल, रामदास, मुकेश, बंटी, रामलाल घोरट वारे, गोवर्धन, डेलन, रोहित, छोटू, कन्छेदी, रामसींग, पल्टू, ग्राम पठारपुरा से ऊदल सिंह आदिवासी, फूलसिंह आदिवासी, तखत सिंह आदिवासी, हनमत सिंह आदिवासी, माखन सिंह आदिवासी, ग्राम इमलिया से अंकित चौबे शामिल हैं।

धनौरा में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से भाजपा की सदस्यता ली

     विकास यात्रा से प्रभावित होकर धनौरा जनसभा में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष अनेक नागरिकों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। मंत्री श्री सिंह ने उन्हें भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में उनका स्वागत किया। धनौरा में भाजपा की सदस्यता लेने वालों में फेरन बड़रिया, किशोरी अहिरवार, बलराम ठाकुर, हरीराम पटैल, सुरेन्द्र पटैल, रामसींग अहिरवार, नीरज अहिरवार, प्रेम अहिरवार, हरप्रसाद पटैल, उधम पटैल, पप्पू धानक, ब्रजेश धानक, मानसींग राय, सुमेर पटैल, राम, बढ़ोली से सोभाराम पटैलरिया, शिवदयाल कुश्वाहा, गोलनी से प्रदीप सिंह दांगी, नीलेश रजक, अखलेश अहिरवार, राजकुमार रजक, दुर्गा प्रसाद पटैल, धनीराम रैकवार, लीलाधर पटैल, परम पटैल, ग्राम पाली से युवराज श्रीवासतव, मनीष श्रीवासतव, मनोज श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, धुर्व श्रीवास्तव, धुर्व, अमरे अहिरवार, मोहन अहिरवार, भारत सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, हरिराम विश्वकर्मा, सुदामा पटैल, घनश्याम विश्वकर्मा, नगदा से सौरभ सिंह राजपूत, हाकम सिंह, लाखन सिंह, सुमित सिंह, रामविलास सेन, युवराज सिंह, रितुराज सिंह, अभय ठाकुर, शामिल रहे। 

*धनौरा जनसभा में ये रहे उपस्थित*

     धनौरा जनसभा में मुख्य रूप से अपर कलेक्टर सपना श्रीमती सपना त्रिपाठी, पं विनोद गुरु, दीवान विजय सिंह धनौरा, सौभाग्य सिंह, जमना प्रसाद अहिरवार, रविंद्र सिंह, मूरत सिंह, प्रीतम सिंह रारौन, प्रवीण जैन मंडल अध्यक्ष, कलंक सिंह, कुंवर सिंह रारौन, ओमप्रकाश घोरट, जितेंद्र सिंह धनौरा, महेश सिंह नगदा, उपेंद्र सिंह राजपूत, बलराम सिंह राजपूत, रघुराज सिंह बाहरपुर, बलवीर सिंह, सुंदर अहिरवार, नीतिराज पटेल, भगवत सिंह सेमरा, अजय चौबे चौका पठार, ऊषा ठाकुर, काशीराम, नारायण सिंह परिहार, हरिशंकर चौबे, शत्रुघ्न सिंह, लल्लू राय, भरत सिंह, सुमंत सिंह, केंद्र सिंह नगदा, खुरई ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजेश मिश्रा वह संयोजक संतोष जोशी , एसडीएम मनोज चौरसिया, सीओ मीना कश्यप, तहसीलदार खान उपस्थित रहे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive