तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

SAGAR:: 56 अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर को कलेक्टर ने दिए नोटिस,कई बड़े नाम

SAGAR:: 56 अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर को कलेक्टर ने दिए नोटिस,कई बड़े नाम


सागर  23 फरवरी 2023 :
सागर जिले की 56 अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाइजर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नोटिस जारी किए हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने नोटिस में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि समस्त कॉलोनाइजर अपने-अपने पक्ष न्यायालय द्वारा सुनवाई दिनांक को स्वंय अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से अभीलेख साक्ष्य सहित समक्ष में उपस्थित होकर अपना समाधान कारक उत्तर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने नोटिस में कहा है कि उत्तर प्रस्तुत न करने अथवा प्रस्तुत उत्तर समाधान कारक न पाए जाने की स्थिति में वादग्रस्त भूमि का प्रबंधन मध्यप्रदेश शासन अपने हाथों में ले लेगा, किसी भी प्रकार की विक्रय निर्माण आदि पर स्थगन आदेश जारी किया जावेगा। साथ ही आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।


 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रहली के पत्र कमांक- क / री. 1/2023/16 रहली 20 जनवरी के माध्यम से लेख किया गया है कि मौजा जामघाट प.ह.नं. 8 तहसील रहली स्थित भूमि ख.नं. 170/4/1, 170/4/2, 171/1, 171/3, 171/4, 172/2, 172/3 रकबा कमशः 0.29, 0.011, 0.31, 0.40, 0.10, 0.42, 0.42 हे. भूमि पर विक्रेता मेसर्स प्रतीश पिता ऋषभ जैन निवासी पटनाबुजुर्ग तहसील रहली जिला सागर द्वारा स्वयं की निजी भूमि पर बिना वैद्य प्रशासनिक अनुमति के छोटे-छोटे भूखण्ड काटकर विक्रय किया जा रहा है, जो अवैध कॉलोनी विकसित, प्लॉटिंग की श्रेणी में आता है।

इनको  दिए नोटिस

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 56 कॉलोनी एवं प्लाट विक्रय करने वालों को नोटिस जारी किया है जिन कॉलोनाइजर्स एमएमको नोटिस जारी हुए हैं उनमें  मेसर्स मनुराजा एसोसिएट रहली पार्टनर राजेश पिता शीलचंद जैन साकिन चांदपुर तहसील रहली,  प्रतीश पिता ऋषभ कुमार जैन निवासी ग्राम पटनाबुजुर्ग तहसील रहली, सपना पति प्रतीश कुमार जैन निवासी ग्राम पटनाबुजुर्ग तहसील रहली, प्रहलाद पिता नन्हेभाई कुर्मी निवासी ग्राम पटनाबुजुर्ग तहसील रहली, प्रतीश पिता ऋषभ कुमार जैन निवासी ग्राम पटनाबुजुर्ग तहसील रहली, अर्जुनसींग पिता बुन्देलसींग निवासी तिलीमाफी तहसील व जिला सागर, शैलेन्द्रसींग पिता दौलतसींग निवासी तिलीमाफी, रामनरेश पिता बुन्देलसींग राजपूत निवासी तिलीमाफी, रामनरेश पिता बुन्देलसींग राजपूत निवासी तिलीमाफी, मोहित पिता अभय जैन, निवासी वर्णी कालोनी सागर, राकेश पिता परमानंद कोरी निवासी ग्राम मेनपानी सागर, श्री बालाजी सरकार बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स पार्टनर कपिल पिता प्रकाश साहू, निवासी सागर तहसील व जिला सागर, श्री बालाजी सरकार बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स पार्टनर राहुल पिता कमलेश केशरवानी, निवासी सागर तहसील व जिला सागर,  नितिन पिता गीतालाल, निवासी तिलीमाफी, पुरूषोत्तम पिता बलराम चौरसिया निवासी तिलीमाफी,  सचिन पिता शिवओम सोनीनिवासी सागर, प्रदीप कुमार पिता शीतलचंद जैन निवासी पंतनगर वार्ड सागर,  दिगम्बर उर्फ छिमाधर पिता हीरालाल कुर्मी निवासी ग्राम अर्जुनी सागर, नारायण पिता हीरालाल कुर्मी निवासी ग्राम अर्जुनी तहसील व जिला सागर, चेनसींग पिता हीरालाल कुर्मी निवासी ग्राम अर्जुनी तहसील व जिला सागर, झलकन पिता प्रेमनारायण पटैल निवासी बाघराज वार्ड सागर, दुष्यंत पिता नंदराम कुर्मी निवासी ग्राम अुर्जनी तहसील व जिला सागर,  प्रीतम पिता नंदराम कुर्मी, निवासी ग्राम अुर्जनी तहसील, रीतेश पिता नंदराम कुर्मी निवासी ग्राम अुर्जनी, रीतेश पिता नंदराम कुर्मी निवासी ग्राम अुर्जनी, नीलेश पिता ओमप्रकाश यादव निवासी सागर,  नारायण पिता बिहारीलाल पटैल निवासी सूबेदार वार्ड सागर, शिवम पिता कृष्णकुमार चौरसिया निवासी सूबेदार वार्ड सागर,  डॉ विजय पिता अनंतराम शुक्ला  निवासी नेहानगर मकरोनिया, डॉ संतोष पिता पुरूषोत्तम राय निवासी मकरोनिया ,  कमल पिता राधेश्याम केशरवानी निवासी जवाहरगंज वार्ड सागर, अनिल पिता जेपी श्रीवास्तव निवासी सिविल लाईन सागर,  हरदेव पिता कमला प्रसाद सोनकर, निवासी बरारू, संतोष पिता बाबूलाल पटैल, बरारू,  आनंद पिता श्यामलाल गुरू, बरारू, शेखर पिता कमलाप्रसाद बरारू,  नवीन पिता कमलाप्रसाद बरारू, बबली पिता कमलाप्रसाद बरारू, विनीता पिता कमलाप्रसाद बरारू,  मिथलेश पिता कमलाप्रसाद बरारू, चन्दाबाई बेबा 
कमलाप्रसाद बरारू, रोहित पिता नारायणदास केशरवानी बरारू, निधि पति अजय दुबे बरारू, अजय पिता ज्ञानशंकर दुबे बरारू, स्नेहासींग पिता परेश मजूमदार बरारू, शेख बब्बू पिता अब्दुल रहमान पटकुई, नीरज पिता उमाशंकर पटकुई, गोल्डी केशरवानी पटकुई,  सुनीता पति एस.आर. सिंह, बी.पी. जोस पिता पास्तचन्य पटकुई, आनंद पिता श्यामलाल गुरू, गोकुलधाम कॉलोनी पटकुई, विशाल पिता विनोद गुरू, रामेश्वरम कॉलोनी पटकुई, गुरनाम सिंह पिता सच्चासिंह, तिरूपति कोर कॉलोनी पटकुई, जगदीश पिता श्यामलाल गुरू हरिहर कॉलोनी पटकुई, आर.एफ. मेरी बेबा पास्कल, रामेश्वरम कालोनी, पटकुई,  विनोद पिता श्यामलाल गुरू, रामेश्वरम कॉलोनी, पटकुई, संजीव पिता गीताराम बहुगुणा, बरसाना है।        


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive