बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: दीनदयाल चौक की रोटरी का मामला : कलेक्टर ने डिजाइन पर किया विचार-विमर्श : दुबारा परीक्षण के निर्देश

Sagar: दीनदयाल चौक की रोटरी का मामला :  कलेक्टर ने डिजाइन पर किया विचार-विमर्श : दुबारा परीक्षण के निर्देश 


सागर, 23 अगस्त 2023 : दीनदयाल चौक पर रोटरी के साथ बनाए जाने वाले सभी आईलैंडो का परियोजना स्थल पर लेआउट मार्किंग कर यातायात का परीक्षण करें उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने इंजीनियर फोरम एवं निगम एमआइसी सदस्यों के साथ दीनदयाल चौक ड्राइंग-डिजाइन पर विचार-विमर्श हेतु आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी सहित सभी की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी के एक्सपर्टस से दीनदयाल चौराहे की ड्राइंग-डिजाइन की विस्तार से जानकारी लेकर समीक्षा की। सागर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी टीम लीडर श्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया की दीनदयाल चौराहे की ड्राइंग डिजाइन को ट्रेफिक सर्वे पश्चात सुचारु यातायात के लिए सावधानी पूर्वक बनाकर शासकीय इंजिनियरिंग कॉलेज से अनुमोदन व परीक्षण कराया गया है। इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के नियमानुसार तालिका-6.1 में उल्लेखित मानक के आधार पर शहरी डबल लेन चौराहे के लिए निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए चौराहे पर रोटरी व अन्य निर्माण किए जा रहे हैं। उपलब्ध स्थल पर मानक अनुसार 21 मीटर डाया की रोटरी का निर्माण किया जा सकता है। वर्तमान रोटरी 18 मीटर डाया की बनाई जा रही है। इसके एक ओर भीड़भाड़ व पैदल यात्रियों के सुगमता से आने जाने को ध्यान में रखते हुए बस स्टेंड एवं इसकी ओर अन्य वाणिज्यिक क्षेत्रों के पास रोड के बाद अधिक स्पेस दिया गया है। इस चौराहे पर एलीवेटेड कॉरिडोर सहित शहर के 5 सड़क मार्ग मिलते हैं इन सभी मार्गों से आने वाले वाहन चौराहे पर व्यवस्थित निर्बाध रूप से निकल सकें इसका पूरा ध्यान रखते हुए निर्माण किया जा रहा है। व्यवस्थित आईलेंड का निर्माण भी किया जा रहा है।
     कलेक्टर श्री आर्य ने समीक्षा कर रोटरी के चारों ओर बनने वाले आईलेंड को पुनः परीक्षण करने के निर्देश दिए और परियोजना स्थल पर इनकी मार्किंग करने व यातायात फ्लो का परीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान इंजीनियर फोरम के सदस्यों और अन्य उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।  बैठक के दौरान निगम परिषद एमआईसी सदस्य श्री नरेश यादव, श्री धर्मेन्द्र गुड्डा खटीक, श्री अनूप उर्मिल श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री सोमेश जड़िया, श्रीमति जैन सहित श्री रिशांक तिवारी, श्री नवीन भट्ट, इंजीनियर फोरम के सदस्य एवं नगर निगम व स्मार्ट सिटी के इंजीनियर उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive