बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विश्वास से प्राप्त होती है सिद्धिः अरुण सिंह,जिला न्यायाधीश▪️सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का तुलसी जयंती समारोह

विश्वास से प्राप्त होती है सिद्धिः अरुण सिंह,जिला न्यायाधीश

▪️सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय का तुलसी जयंती समारोह


तीनबत्ती न्यूज : 24 आगत ,2023
सागर। श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट तीनबत्ती द्वारा तुलसी जयंती समारोह का आयोजन वाचनालय के स्वराज सभागार में आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह  रहे।  कार्यक्रम की षुरूआत में अतिथियोें द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा एवं गोस्वामी तुलसी दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वल किया। डाॅ अजंना चतुर्वेदी द्वारा माॅ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गयी।
समारोह मे  मंच पर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, वरिश्ठ साहित्यकार सुरेष आचार्य एवं संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता के. के. सिलाकारी एवं मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष अरूण कुमार सिंह  विराजमान हुए। षुरूआत में संस्था के सचिव षुकदेव प्रसाद तिवारी ने वाचनालय के इतिहास एवं साहित्य के प्रति वाचनालय द्वारा किये जा रहे कार्यांे का विवरण रखा। प्रा.े सुरेष आचार्य ने रामायण एवं तुलसीदास जी के विशय में विचार प्रस्तुत किए ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सिंह ने गोस्वामी तुलसी दास जी के बारे में विचार रखे उन्होंने बताया कि विष्वास से प्राप्त होती है सिद्धि, गोस्वामी जी का राम के प्रति विष्वास ही उन्हंे इस मुकाम तक ले आया, गोस्वामी तुलसी दास जी और अकबर के प्रसंग का वर्णन किया, किस तरह उन्होंने अकबर के दरबार मंे हाजिरी लगाने से मना कर अपनी राम भक्ति का परिचय दिया। उन्होेंने कैकई और गांधारी की तुलना करते हुए तुलसी के विचार रखे। श्री सिंह ने कई उदाहरणों के माध्यमोें से राम भक्ति और तुलसीदास जी के बारे में ओजस्वी उद्बोधन दिये। 


अध्यक्षीय भाशण में संस्था के अध्यक्ष्  श्री सिलाकारी ने बताया की पहली बार तुलसीदास जी ने हिन्दी रामायण लिखी गई जिसमे पूर्ण रूप से व्याकरण का पालन किया गया ।भी अपने तुलसीदास जी पर विचार रखे और संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिश्ठ अधिवक्ता कृश्णवीर सिंह ठाकुर, अन्नी दुबे, टीकाराम त्रिपाठी, पूरन सिंह राजपूत, मुकेष तिवारी, कवि कुमार सागर, हरिषंकर विष्वकर्मा, रविन्द्र नारायण सिलाकारी, निषिकांत सिलाकारी, रमन कुमार जारोलिया, डाॅ विनोद तिवारी, हरीसिंह ठाकुर , गजाधर सागर, अंजना चतुर्वेदी, सुश्री षरद सिंह, लक्ष्मी पाण्डेय, जीएल छत्रसाल, जगदीष महेष्वरी, नलिन जैन, सौरभ बाल्मीकि राजू चैबे, रमेष सैनी, डीएन चैबे, लक्ष्मीनारयण चैरसिया , देवेन्द्र जैन आदि उपस्थित थे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive