बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

संगीत की आनलाईन वर्कशाप 12- 13 मई को

संगीत की आनलाईन वर्कशाप 12- 13 मई को

सागर। डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों एवं सागर शहर के संगीत रसिकों के प्रयास से 12-13 मई 2020 को त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कायक्रम के समन्वयक डॉ अवधेश प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि, रागी फाउंडेशन नामक एक समाज सेवी संस्था के सहयोग से इस कार्यशाला में केरल के प्रोफेसर टी उन्नीकृष्णन के साथ साथ बडौदा के प्रोफेसर राजेश केलकर संगीत की बारीकियों को समझाएं । 

पढिये : ऑन लाइन प्लेसमेंट ड्राईव में डॉ गौर विवि  के छात्र- छात्राओं को मिले 178 जॉब ऑफर

बीना के गुरूजी राम सिंह जी भी इस में रागों एवं सुगम संगीत ( गीत ग़ज़ल भजन) सिखाएंगे । ज़ूम ऐप के माध्यम से ये तीन दिन में दो दो सत्रों में आयोजित की जा  रही है । गायन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इस महामारी के काल में ज्ञान के साथ साथ मानसिक शांति भी प्राप्ति होगी। 

पढिये  : सागर में चार और कोरोना पाजिटिव मरीज मिले , महानगरों से वापिस आये तीन  लोगो ने बढाई मुसीबते
चौथा भाग्योदय तीर्थ का लेब टेक्नीशियन

आयोजक इस में संगीत चिकित्सा  संबंधी सत्र आयोजित कर रहे है। डॉ अवधेश स्वयं संगीत चिकित्सा के विद्यार्थी रहे है। विश्वविद्यालय की और से भी सहयोग सुझाव एवम् मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है ।विद्यार्थी गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।




---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

1 comments:

Archive