बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डाॅ. शरद सिंह द्वारा संपादित पुस्तक मनोरमा ईयरबुक में शामिल

डाॅ. शरद सिंह द्वारा संपादित पुस्तक मनोरमा ईयरबुक में शामिल

सागर। नगर की प्रतिष्ठित साहित्यकार, कथा लेखिका, उपन्यासकार, स्तम्भकार एवं कवयित्री डाॅ. (सुश्री) शरद सिंह द्वारा संपादित एवं सामयिक प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक ''थर्ड जेंडर विमर्श'' को मनोरमा ईयर बुक वर्ष 2020 में शामिल किया गया है। जिसमें इस पुस्तक को पाठकों, समीक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी माना गया है। इससे पूर्व शरद सिंह द्वारा लिखित बुंदेलखंड की महिला बीड़ी श्रमिकों पर केंद्रित पुस्तक 'पत्तों में कैद औरतें', स्त्री विमर्श पुस्तक 'औरत तीन तस्वीरें' एवं राष्ट्रवादी व्यक्तित्व श्रृंखला की छः पुस्तकों को मनोरमा ईयर बुक में शामिल किया जा चुका है। अपने बहुआयामी लेखन और विविध प्रकाशित कृतियों के लिए अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के सम्मानों से नवाजी जा चुकी

पढ़े : कमिश्नर ने कार्यभार संभाला, नगर निगम के बने प्रशासक, कार्यालय का किया निरीक्षण


शरद सिंह का कहना है कि जीवन के विभिन्न रंगों को उकेरने के साथ ही मनुष्यों के सुख दुख को अभिव्यक्ति देना ही उनके लेखन का उद्देश्य है, इसीलिये इस पुरूषवादी समाज में स्त्री विमर्श एवं थर्ड जेंडर विमर्श को उन्होंने अपने लेखन में प्रमुखता दी है। हाल ही में शरद सिंह का नया उपन्यास 'शिखंडी' छप चुका है, जो कि महाभारत के एक प्रमुख पात्र शिखंडी के जीवन को नए नजरिए से व्याख्यायित करता है। शरद सिंह की पुस्तक को मनोरमा ईयर बुक वर्ष 2020 में शामिल किये जाने पर उनके शुभचिंतकों सहित सागर नगर के साहित्य समाज ने उन्हें बधाई दी है।

 ---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive