बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

कोविड19 के निवारण पूरे हेतु विश्व में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दी गई आहुतियां


कोविड19 के निवारण पूरे हेतु विश्व में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दी गई आहुतियां 


सागर। कोविड19 के निवारण के लिये पूरे विश्व मे एक साथ गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्रो से दुनिया के 100 देशो में बड़े श्रद्धाभाव से यज्ञ में आहुतियां दी गईं । जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े करीब 15 करोड़ लोगों ने भाग लिया।
इसके अलावा बहुत से ऐसे लोग रहे जो प्रत्यक्ष रूप से यज्ञाहुति समर्पित नहीं कर सके उन्होंने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के जाप के द्वारा ईश्वर से अपना अपने परिवार के आत्मबल वृद्धि के साथ-साथ देश दुनिया के आत्मबल वृद्धि की प्रार्थना की।गायत्री परिवार के आह्वान पर पूरे विश्व में लोगों ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र के साथ-साथ अपने गुरुमंत्र व ईष्ट मंत्र, कुलदेव मंत्र आदि मंत्रों की आहुतियां भी समर्पित की।
यज्ञ विधि के अभाव में लोगों ने मोबाइल पंडित से व यूट्यूब पर देखकर भी हवन किया।कुछ लोगों ने तो गायत्री परिजनों को फोन करके भी यज्ञविधि व मंत्रों की जानकारी लेकर इस महाअभियान में आहुतियाँ समर्पित की। एवं कोरोना महामारी में प्राणपन से जुटे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर , नर्सेज , पुलिस , सुरक्षा कर्मियों के साथ कोरोना से ग्रसित मरीजो को शीर्घ स्वास्थ्य लाभ की कामना तथा कोरोना रोग के समूल खात्मे की प्रार्थना अपने अपने ईष्ट से की।

पढ़े : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने दी  मंत्री गोविन्द  राजपूत को चेतावनी ,दादागिरी नही चलने देंगे, सुरखी में पूरी दबंगई से चुनाव लड़ेंगे

गायत्री परिवार ट्रस्ट सागर के मुख्य ट्रस्टी डॉ अनिल तिवारी ने बताया कि सागर जिले में जिनके घरों में प्रातः (पहली पाली) मेंयज्ञ सम्पन्न हुए हैं उनमें से अभी तक इस कार्यक्रम में 5468 गायत्री शक्तिपीठ सागर में पंजीकरण करवा चुके एवं अभी पंजीकरण लगातार हो रहा है। अनुमानतः 11 हजार से अधिक घरों में प्रथम पाली में यज्ञ सम्पन्न हो गया है व लगभग 5000 घरों में शांयकाल में यज्ञ व दीपयज्ञ के माध्यम से आयोजन होगा ।सभी से अनुरोध है कि जिनने भी अपने घरों में यज्ञ किया हो या शांयकाल में यज्ञ या दीपयज्ञ करें वे शीघ्र गायत्री शक्तिपीठ सागर को अपने मोबाइल नं0 सहित सूचित करें ताकि उनकी जानकारी शांतिकुंज हरिद्वार भेजी जा सके।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


अभी तक सम्पन्न हुए पंजीकृत यज्ञों की तहसीलवार सूची :
सागर- 2800, देवरी- 1050,  मालथौन- 150,  रहली- 500,  गढ़ाकोटा- 150, बीना- 425, बांदरी- 51, खिमलासा- 11,  खुरई- 125,  शाहगढ़- 110,  बंडा- 25, केसली   
इस महाअभियान को सागर जिले में सफल बनाने में सभी परिजनों ने बढ़चढ़कर कर योगदान दिया। इस पूरे आयोजन को सागर जिले को  आर0एल0 शुक्ल ( जिला समन्वयक ) व योगेश शांडिल्य ( जिला संयोजक युवा प्रकोष्ट ) ने गति प्रदान की।तहसील स्तर पर  
सागर-  श्रीमती श्रीदेवी तिवारी, डॉ0 अनिल खरे , श्री दीपक दुबे  देवरी से  कैलाश पटैल, जमना कोष्टी ,रहली से चंद्रशेखर पचौरी, डॉ0 शुरेश पटैल, गढ़ाकोटा से बालकृष्ण राय, श्री गोकल विश्वकर्मा, मालथौन से लखन सिंह, सचिन सोनी,
बांदरी से लक्ष्मण प्रजापति, गोविन्द सिंह राजपूत, खिमलासा से यशपाल सिंह, बीना से श्रीमती डॉ कल्पना दीवान, श्री बी0 पी0 सेन,
खुरई से  सियाराम कनोजिया, श्री पी0 डी0 लखेरा, शाहगढ़ से डॉ0 अशोक तिवारी,
बंडा से श्याम किशोर नामदेव, गौरझामर से खिलान केसली से- श्री सुधीर जी शामिल है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive