बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साक्षर महिला केन्द्र को एसबीआई ने दी चार सिलाई मशीनें और एक पीको मशीन


साक्षर महिला केन्द्र को एसबीआई ने दी चार सिलाई मशीनें और एक पीको मशीन


भोपाल। अपनी सामाजिक सेवा बैंकिंग गतिविधि के तहत भारतीय स्टेट बैंक महिला सशक्तिकरण तथा उनके स्वावलंबन के लिए समय समय पर पहल करता रहा है। इसी तारतम्य में एसवीआई
महिला क्लब ने बैंक के चार इमली आवासीय परिसर में सामाजिक दूरी के आग्रहों का
अनुपालन करते हुए आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में स्याम नगर, अरेरा कॉलोनी स्थित
साक्षार महिला केन्द्र को चार सिलाई मशीनें तथा एक पीको मशीन प्रदान की। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z


एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वीनस अरोरा ने साक्षर महिला केन्द्र के संचालक सहारा साक्षरता एजुकेशनल एण्ड वेलफयेर सोसायटी के अध्यक्ष  शिवराज कुशवाह को उक्त मशीनप्रदान की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती वीनस अरोरा ने कहा कि
समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों के स्वावलंबन और विकास के लिए एसबीआई हमेशा ही प्रयासरतरहा है तथा एसबीआई महिला क्लब न सिर्फ बैंक के इस प्रयासों में सहयोग करता रहा हैबल्कि क्लब स्वयं भी सामाजिक सेवा की अनेक गतिविधियाँ आयोजित करता रहा है। इस अवसर पर महिला क्लब की सचिव श्रीमती वंदना सक्सेना तथा क्लब की अन्यपदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थीं। यह जानकारी एस. कोण्डल राव
,सहायक महाप्रबंधक जनसपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग ने दी।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive