बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन

डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस ने किया सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन

सागर। बढ़ती पेट्रोल डीजल के दामो को लेकर ग्रामीण काँग्रेस ने सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर अध्यक्ष नरेश जैन की अध्यक्षता में खुरई के पूर्व विधायक अरूणोदय चोबे एवं एआईसीसी मेम्बर कुलजीत सिंह वांछल कृष्णासिंह ठाकुर गिरीष पटैरिया बाबूसिंह लोधी, पदम बजाज, हाॅजी मुन्ना चैधरी के आतिथ्य में आरम्भ हुआ।

पूर्व विधायक अरूणोदय चोबे ने कहा जब-जब कृषि बोनी का समय आता है तो मोदी सरकार डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्वि कर देती है कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती हैं।उहोंने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधीजी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जब इंटरनेषनल एयरपोर्ट पर चैकसी लगाने, अंतराष्ट्रीय उडाने रोकने को कहा तो संसद में उनकी हंसी उडाई और बाद में फिर मजबूरन मोदी सरकार को पूरे देष में 2 माह का लाॅकडाउन करना पड़ा। नोटबंदी जीएसटी कोरोना संकट ने बाजार वीरान कर दिये भाजपा को म.प्र. की जमी सरकार गिराने की चिंता थी, ना कि जनता या कोरोना की।

पढ़े : सुरखी उपचुनाव व संगठन को  लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने ली बैठक

 अध्यक्ष नरेश चंद जैन ने कहा कि प्रदेष सरकार को डीजल पेट्रोल पर लागू वैट टैक्स हटाकर किसानो ं को ततकाल राहत देना चाहिए किसान पुत्र मामा षिवराज यदि सच्चे कृषक है तो उन्हे किसानो की पीड़ा का अनुभव भी होना चाहिए । सुर्खी से जीतने वाला कांग्रेस का प्रत्याशी मंत्री से बढ़कर होगा और आज जो भी कांग्रेस नेता सुर्खी आ रहे हैंए वह सभी किसी मंत्री से कम नहीं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ जी के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर मोदी सरकार द्वारा की गई डीजल पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सुर्खी का वर्तमान जनप्रतिनिधि एक टपका के समान है कहावत है कि जितना डर शेर का नहीं उतना टपका का होता हैए अतः इस टपका का डर अपने मन से निकाल दें और हर कार्यकर्ता को निर्भीक निडर होने की जरूरत है।

धरना प्रदर्षन को गिरीष पटैरिया, रमाकांत यादव, कमलेष साहू, डाॅं.महेन्द्र सिंह वर्मा, कृष्णासिंह ठाकुर, रामदयाल कोरी, अनिल सोनी प्रहलाद पटैल, दिलीप पटैल, बुंदेल सिंह बुंदेलाए राकेश रायए सुरेंद्र सुहाने ,हेमकुमारी कुर्मी रामदयाल कोरी, प्रभु मिश्रा , मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचैरी, अषोक भारद्वाज ने भी संबोधित किया।

पढ़े : बीना रिफायनरी सहित सागर जिले में  6 नए पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 307,कटरा और भीतर बाजार में मिले मरीज*

धरना प्रदर्शन में पधारे सुरेंद्र सिंह राजपूत,विमल जैनए नरेश चौबे राजकुमार कोरी अमोल सिंह राजपूतए राजू राठौर रवि यादव प्रदीप राय जतिन चौकसेए मार्शल खान मदन दुबे आलोक दुबे राज किशोर शुक्ला अगरिया जुगल किशोर गौतम फहीम कुरेशी करीम खान मुकेश खटीक पंकज सिंधई, रवि सोनी, राकेश सरवैया, प्रशांत जैनए विमल जैनए रामा यादव प्रकाश नरवरिया मीना बडोनियाए जैसीनगर यश वीरसिंह तोड़ा सूर्या गहोई तुलसीराम घोसी संदेश गौतम कपिल अहिरवार, गोपाल खटीक, गनेष पटैल कौसर अली जुबेर कुरेशी कलीम कुरेशीए वकील मंसूरीए शुभम जैनए गजेंद्र पटेलए हर्षद जैन महेष तिवारी आदि उपस्थित थे। 

--------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive