तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर हुआ भव्य स्वागत ★ मातृभूमि को किया नमन

सड़क से सत्ता तक पहुंचाने वाली सागर की पावन धरा को, मैं नमन करता हूं: केंद्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार
★जन आशीर्वाद यात्रा पहुची सागर  हुआ भव्य स्वागत
★ मातृभूमि को किया नमन

सागर ।  केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार जी की जन आशीर्वाद यात्रा के साथ धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी के नेतृत्व में पार्टी के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बुन्देली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का महिला मोर्चा द्वारा तिलक एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने कार्यर्ताओं से भेंट की। अतिथियों द्वारा डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबीनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह, केबीनेट मंत्री गोविंद सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह आदि मौजूद थे। 

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  कहा कि जन आर्शीवाद यात्रा को भव्य रूप से सफल बनाने के लिये सागर जिले में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ने अथक मेहनत की है। जिसके फलस्वरूप आज सागर में जन आर्शीवाद यात्रा भव्यता के साथ संपन्न हुयी।

केबीनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी बुंदेलखंड वासियों के लिये खुशी का क्षण है। यह प्रथम अवसर है कि जब बुंदेलखंड से केन्द्र सरकार में दो-दो मंत्रियों का प्रतिनिधित्व मिला है। जिससे निश्चित ही बंुदेलखंड के विकास को नई गति मिलेगी। जिसके लिये हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते है। भारतीय जनता पार्टी के आदर्श कार्यकर्ता का उदाहरण है हमारे केन्द्रीय मंत्री श्री  वीरेन्द्र कुमार जी जिनकी हमेशा से ही सादगी भरी जीवनशैली रही है। 
केबीनेट मंत्री  गोविंद सिंह  ने कहा कि डाॅ. वीरेन्द्र खटीक जी से मेरा छात्र जीवन से संबंध रहा है उनका जीवन सदैव ही सरलता और सादगीभरा रहा है। उन्होंने सदैव ही बड़े-बड़े पदों पर रहते हुये आवागमन के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते है जो सभी कार्यकर्ताओं के लिये प्रेरणादायी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सागर की भूमि पर आते ही मेरी आंखो में आंशू छलक आये। जन्मभूमि से व्यक्ति का रिश्ता मां बेटे की तरह होता है। इसी सागर की भूमि ने मुझे सड़क से सत्ता तक पहुंचाया है। ऐसी पावन भूमि को मैं बारंबार नमन करता हूं। सागर के प्रत्येक परिवार से मेरा पारिवारिक नाता है। मैं प्रत्येक कार्यकर्ता के परिवार का सदस्य था और सदैव रहंूंगा। साथ ही श्री वीरेन्द्र कुमार जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित और पिछड़े वर्ग के लिये लगातार कार्य कर रही है। इन वर्गो के लिये कभी भी किसी अन्य राजनैतिक दलों ने काम ही नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केन्द्र सरकार के मंत्रीमंडल में जब ओ.बी.सी. मंत्रियों की संख्या 27 व अनुसूचित जाति के 12 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से 8 एवं 11 महिलाओं को शामिल किया है। जो विपक्षी दलो को पसंद नहीं आया। जिस कारण विपक्षी दलों ने लोकसभा के वर्षाकालीन सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मंत्रीमंडल के इन सदस्यों का परिचय तक नहीं होने दिया। यह इस प्रकार का अमर्यादित आचरण विपक्षी दलों द्वारा भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है साथ ही कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलो ने जनहित के मुद्दों पर चर्चा में रूकावट डालते हुये अपना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सदन में प्रस्तुत किया। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सामाजिक समरसता को आत्मसात कर सबका साथ सबका विकास की राह पर निरंतर आगे बड़ रही। जो विपक्षी दलो को पसंद नहीं आ रहा है। आज भारत में विपक्ष पूरी तरह आधारहीन एवं जनाधारहीन हो चुका है साथ ही श्री खटीक ने बताया कि प्रत्येक माह भारत में हो रहे वैक्सीनेशन के उत्पादन को देखते हुये हम कह सकते है कि आगामी अक्टूबर नवम्बर तक भारत वैक्सीनेशन के क्षेत्र में पूर्णतः आत्मनिर्भर हो जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 50 किसान ट्रेन एवं 75 वंदेमातरम एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है जो देश को एक कोने से दूसरे कोने तक जोड़ेगीं साथ ही वह सैन्य क्षेत्र को मजबूत बनाने हेतु भारत अग्रसर है ।साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार की अन्य जनहितैषी योजनाओं के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार जन आर्शीवाद यात्रा प्रभारी  लक्ष्मण सिंह ने व्यक्त किया। 

देखे वीडियो..जन्मभूमि को प्रणाम करते केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार


जगह जगह हुआ स्वागत

जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत सुरखी विधानसभा की मीरखेड़ी में जन आर्शीवाद यात्रा की आगवानी भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तातों के साथ की जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे। तत्पश्चात् ऐरन, बहादुरपुर, खुरई तिराहा, विदिशा तिराहा, भोपाल तिराहा, चैकी, बेरखेड़ी, मसुरयाई, गंभीरिया, मुहारा, हसरई, मुगरयाउ, खजुरिया, सिहोरा, सुमरेरी, भापेल, सोमला कनेरा(बसिया तिराहा), जन आर्शीवाद यात्रा का जगह-जगह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 
वेक्सीनेशन सेंटर को देखा

रविशंकर स्कूल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक जी ने जायजा लिया एवं वैक्सीनेशन हेतु आये लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं समस्त स्टाॅफ को धन्यवाद दिया।

मोतीनगर चौराहे पर हुई आगवानी

सागर विधानसभा में मोतीनगर चैराहे पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजनों द्वारा जन आर्शीवाद यात्रा जगह-जगह जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत किया गया। 
नरयावली विधानसभा सदर मंडल में विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में बड़ी संख्यामें कार्यर्ताओं जन आर्शीवाद यात्रा का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी रणवीर सिंह रावत, सह प्रभारी महेन्द्र यादव , जिनेश साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील तिवारी, शशि कैथोरिया, पूर्व विधायक भानूराणा, नारायण प्रसाद कबीरपंथी, जाहर सिंह  जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, नवीन भट्ट, अनिल ढिमोले, कमलेश बघेल, वैभवराज कुकरेले, रामेश्वर नामदेव, जिला मंत्री सविता जिनेेश साहू, सुषमा यादव, कीर्ति मनोज जैन, प्रीति जैन, जयंती मौर्य, पूनम वीरेन्द्र कुशवाहा, प्रीतम सिंह राजपूत, मनीष गुरू, देवेन्द्र फुसकेले, निकेश गुप्ता, देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन, वरिष्ठ नेता सुखदेव मिश्रा, विनोद तिवारी सुधीर यादव, अनिल तिवारी, शैलेष केशरवानी, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, साहबराज यादव, भैयाराम लोधी, नारायण सिंह लोधी, जदगीश सिंह लोधी, अर्पित पाण्डे, संध्या भार्गव, शैलवाला सुनरया, सुनीता रैकवार, किरण सैनी, अनिता अहिरवार, यश अग्रवाल, अंशुल हर्षे, प्रासुख जैन, रवि ठाकुर, दीपक दुबे, आकाश ठाकुर, राजीव सोनी, नितिन सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive