तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण, जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में

सागर । आमजन को पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी.एन. मिश्र एवं सचिव श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में ''पंच-ज'' अभियान के अंतर्गत कालीचरण चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग में न्यायाधीशगण के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। तत्पश्चात् सागर-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 में चितौरा टोल प्लाजा के किनारे प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा पीपल के पौधे का वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि, पेड़ पौधे लगाकर जंगलों को नया जीवन देकर हम ईको सिस्टम को रिस्टोर कर सकते हैं। तत्पश्चात सचिव, श्री विवेक शर्मा सहित कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, श्री सनत कश्यप, विशेष न्यायाधीश (एस.सी.एस.टी. एक्ट) श्री व्ही.एस. राजपूत सहित अन्य न्यायाधीशगण के द्वारा भी हर्र, बहेरा, ऑवला, शीशम, वरगद व अन्य प्रजाति के लगभग 100 पौधों का वृक्षारोपण किया इस अवसर पर श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी, नेशनल हाईवे अॅथारिटी के अधिकारीगण श्री सुनील शर्मा, प्रमोद कुमार ठाकुर एवं आलोक अस्थाना, वन विभाग के एस.डी.ओ. श्री मिश्रा जी एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण के द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया और वृक्षों को संरक्षित करने का भी वचन दिया। इसके पश्चात् न्यायाधीशगण द्वारा न्यू ऑफीसर्स कॉलोनी में भी वृक्षारोपण किया गया। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive