तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

जनता के साथ धोखा और विश्वासघात हुआ, इसके खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है, मै उनकी आवाज हूँ : पारुल साहू #सुरखी_उपचुनाव

जनता के साथ धोखा और विश्वासघात हुआ, इसके खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है, मै उनकी आवाज हूँ : पारुल साहू

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। (तीनबत्ती न्यूज़)। प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी अब सुर्खियों में है। प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट कही जाने वाली सुरखी विधानसभा से कांग्रेस कि प्रत्याशी पारुल साहू ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी को अपना लिया है। मीडिया से चर्चा  के दौरान पारुल साहू ने कहा कि ये उपचुनाव जनता का चुनाव है जनता ही इसे लड़ रही है । गोविंद राजपूत ने बंगलोर में बैठकर सुरखी की जनता के साथ धोखा किया। इसका जवाव जनता देगी। सुरखी से पारुल का मुकाबला राजस्व एवम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत से है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सुरखी उपचुनाव : कलेक्टर ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा ,नोडल अधिकारियों की हुई  बैठक  -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  चौहान के कार्यक्रम में
हुई घोषणाओं पर कहा कि जेरा परियोजना सहित कई  मंजूर और कुछ योजनाओं पर काम शुरू हो गया उनको लेकर फिर से घोषणाएं कराना इसको जनता समझती है। वैसे जनता को धोखा देना उनकी आदत बन गयी है। 
उन्होंने कांग्रेसियों पर दर्ज हो रहे मुकदमो पर कहा कि  जनप्रतिनिधि जनसेवक होता है। 
जनता को प्रताड़ित करने ठीक नही है। इसी डर और अहंकार को दूर करने में जनता की आवाज पर च्युनाव लड़ रही हूँ। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

शिवराज- सिंधिया की जोड़ी चुनावी रंग में दिखी, नाटकीय और फिल्मी गानों से भरे अंदाज में लगाये कमलनाथ दिग्विजय पर आरोप
★ राजेन्द्रसिंह मोकलपुर को मिली तव्वजो, नही हुआ  मन्त्री भूपेंद्र सिंह का सम्बोधन
★ नही दिखा  सोसल डिस्टेंस -



पारुल साहू की माने तो जनता की जरूरतों, मूलभूत समस्याओं और विकास के कार्यों से कोई समझौता नही होगा। सुरखी की जनता ने मैदान में उनकी आवाज़ बना कर उतारा है उस पर खरे उतरना पहली प्राथमिकता होगी। इतना ही नही जनता के साथ जो धोका हुआ है उसका बदला जनता स्वयं लेगी। ये चुनाव जनता लड़ रही है मुझे सिर्फ आवाज़ बना कर खड़ा किया है। इसलिए किसी भी प्रकार से कयास लगाना उचित नही होगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

यहां बता दे पारुल साहू शहर के जाने माने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक संतोष साहू की पुत्री है जो 1993 में कांग्रेस से बंडा विधायक रहे है। सत्र 2013 में पारुल साहू ने भाजपा से चुनाव लड़ा था जिसमे वह 141 वोट से विजयी हुई थी।  क्षेत्र के कद्दावर नेता और वर्तमान में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनावी मैदान में पराजित किया था। 
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive