बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

RTO सुरक्षादस्ता की फोरलेन पर अवैध वसूली का मामला, परिवहन मंत्री ने एक सबइंस्पेक्टर और आरक्षक को हटाया

RTO सुरक्षादस्ता की फोरलेन पर अवैध वसूली का मामला, परिवहन मंत्री ने एक सबइंस्पेक्टर और आरक्षक को हटाया


सागर। RTO उड़नदस्ता द्वारा फोरलेन पर चेकिंग के दौरान अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर और वाहन चालकों से मारपीट के मामले को गम्भीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने  सम्भागीय सुरक्षा दस्ता सागर से एक परिवहन निरीक्षक और एक आरक्षक को
हटाने के निःर्देश दिए है। इस आशय के आदेश परिवहन आयुक्त ग्वालियर ने जारी कर दिये।

कल शुक्रवार को सागर के  बहेरिया थाना क्षेत्र में फोरलेन पर गुड़ा गांव के पास चेकिंग के द्वारा जमकर विवाद ट्रक चालकों और उड़नदस्ता के बीच हुआ था। अवैध वसूली को लेकर वाहन चालकों ने 5 घण्टे चक्काजाम किया। करीब 15 किलोमीटर लंबी लाएन लगी रही । मोके ASP सहित पुलिस बल पहुचा और जाम खत्म कराया। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के गृहजिले में हुई इस घटना से हड़कम्प मच गया।
इस घटना को मंत्री गोविंद राजपूत ने गभीरता से लिया और सम्भागीय सुरक्षा दस्ता सागर से परिवहन निरीक्षक अनिमेष जैन  और एक आरक्षक शुभम शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निःर्देश दिये । उधर परिवहन आयुक्त  गवालियर ने इसके आदेश जारी किए।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive