बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 58 वा स्थापना दिवस

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 58 वा स्थापना दिवस



सागर।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सागर में गुरुवार को सरस्वती वाचनालय में 58 वा स्थापना दिवस मनाया जिसमें सागर के माननीय जिलाध्यक्ष श्री अजय दुबे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। सागर के प्रतिष्ठित संत श्री बृजेश जी महाराज ने सभी से किसी भी परिस्थिति में धर्म के मार्ग पर चलने का आवाहन किया।
गुरुद्वारा सागर से पधारे ज्ञानी श्री रंजीत सिंह जी ने धर्म संस्कृति और सभ्यता का महत्व बताया एवं उसके पालन करने का आग्रह किया। सागर के प्रतिष्ठित योगाचार्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्णु जी आर्य ने हिंदू वेदिक विज्ञान योग एवं प्रकृति के साथ समाजश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष  भास्कर जी चौबे ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना उसके कार्य एवं उपलब्धियों के बारे में बताया तथा बदलते समय के साथ आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के उपाय भी बताए।

इसी तारतम्य में शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं जिन्होंने सागर का गौरव बढ़ाया ऐसे सम्मानीय जनों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया
 जिसमें योग के माध्यम से सागर शहर का नाम रोशन करने वाले एवं योगाचार्य के नाम से जाने वाले श्री विष्णु आर्य जी, बुंदेली नृत्य एवं लोक संस्कृति को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले तथा राष्ट्रपति द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित श्री रामसहाय जी पांडे, अपनत्व सेवा समिति के माध्यम से शहर के गरीब एवं निर्धन लोगों को अंतिम संस्कार आदि में सहयोग प्रदान करने वाले श्री राम शर्मा जी, गौ सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले श्री वासु चौबे जी, समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले एवं कोरोना काल में असहायों की सहायता करने वाले श्री भरत तिवारी जी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अखाड़ा के माध्यम से युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने वाले उस्ताद श्री राजकुमार सिंह बुंदेला जी महिलाओं एवं गरीब असहायों की सेवा में सदैव तत्पर सुश्री मनोरमा गौर जी, चिकित्सा के माध्यम से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सदैव सेवारत एवं कोरोना काल में असहायों की सेवा करने वाले डॉक्टर श्री उमेश पटेल
जी आदि का तिलक साॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन एवं सम्मान किया गया।
 कार्यक्रम का आभार विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री कृष्ण कुमार अहिरवार जी ने व्यक्त किया कार्यक्रम की अध्यक्षता संत श्री बृजेश जी महाराज ने की मुख्य वक्ता श्री भास्कर जी चौबे रहे, मुख्य अतिथि श्री विष्णु आर्य जी, विशिष्ट अतिथि श्री उमेश पटेल जी, ज्ञानी श्री रंजीत सिंह जी, श्री राम सहाय पांडे जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जी चौहान, प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख श्री मनीष जी पाठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्म प्रसार के प्रांत सह संयोजक श्री बसंत जी श्रीवास्तव विभाग विशेष संपर्क प्रमुख प्रेम शंकर जी दुबे दुर्गा वाहिनी की विभाग सह संयोजिका कुमारी संगीता जी कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष श्री महेश जी नेमा एवं श्रीमती सुमन जी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी भट्ट, जिला मंत्री श्री लाल सिंह जी चढ़ार, जिला सह मंत्री कृष्ण कुमार जी अहिरवार, जिला संयोजक श्री कल्याण सिंह जी लोधी, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कुमारी नंदिनी जी विश्वकर्मा, जिला गोरक्षा प्रमुख श्री नीलेश जी राजपूत, नगर अध्यक्ष श्री कपिल स्वामी जी, अटल जी सोनी, कमलेश जी प्रजापति, विवेक जी सेन, लखन जी रजक, विकास जी कोष्ठी, धर्मेंद्र जी आठया, केशव प्रसाद जी पांडे, हिमांशु जी साहू सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। आभार अनिल तिवारी ने व्यक्त किया अनुज जी संगठन मंत्री का सम्मान हुआ


-

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive