तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

आईपीएस अवधेश गोस्वामी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी से नवाजा जाएगा▪️सागर का बढ़ा गौरव, दी शुभकामनाएं

आईपीएस अवधेश गोस्वामी को केंद्रीय गृह मंत्रालय  की  यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी से नवाजा जाएगा
▪️सागर का बढ़ा गौरव, दी शुभकामनाएं

सागर। मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स गृह मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पुलिस अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रशिक्षण संचालनालय नई दिल्ली के 52 वें स्थापना दिवस पर वर्ष 2020 के लिए संपूर्ण भारत से पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के 6 चुने हुए संस्थानों के पुलिस प्रमुखों को यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी अवार्ड से नवाजा जा रहा है।  मध्य प्रदेश से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर का चयन किया गया ।जिसके तत्कालीन समय के निदेशक  आईपीएस  श्री अवधेश गोस्वामी और वर्तमान में  एसपी राजगढ़ ,के द्वारा  पुलिस प्रशिक्षण में किए गए नवचारों एवं कोविड काल में जन सहयोग के माध्यम से लगभग 60 लाखरुपए का निशुल्क भोजन पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज एवं प्रशासन के माध्यम से कराए जाने के कारण उनका चयन इस विशिष्ट पुरस्कार के लिए हुआ है।28 अगस्त को उक्त ट्रॉफी एवं पट्टीका से गृहमंत्री श्री अमित शाह दिल्ली में यह पुरस्कार उन्हें प्रदान करेंगे। 


सागर  में पढ़े लिखे है अवधेश गोस्वामी

उल्लेखनीय है आईपीएस श्री गोस्वामी सागर के मूल निवासी हैं । इनकी शिक्षा दीक्षा सागर के गवर्नमेंट स्कूल एवं सागर विश्वविद्यालय में हुई है उन्होंने भौतिक शास्त्र एवं इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की इतिहास में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था । अवधेश गोस्वामी पूर्व में रेलवे एसपी, एसपी इंदौर ,एसपी शहडोल के रूप में पदस्थ रह चुके हैं। 2016 में उन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से भी नवाजा गया ।उनके पिता स्वर्गीयश्री एसएम गोस्वामी भी केंद्रीय सेवा में अधीक्षक केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क मे थे वर्तमान में उनके बड़े भाई डॉक्टरआशुतोष गोस्वामी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर में सहायकसंचालक के पद पर कार्यरत है   ।


सागर वासियों ने दी शुभकामनाएं

आईपीएस अवधेश गोस्वामी की इस उपलब्धि पर  सांसद राज बहादुर सिंह, योगाचार्य विष्णु आर्य , डॉ वीके मिश्र , डॉक्टर सुशील तिवारी डॉक्टर आनंद मंगल बोहरे ,डॉ अमर कुमार जैन राजाराम सैनी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।



इनको भी मिलेगा सम्मान

भारत के  चुने हुए पुलिस संस्थान जिन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है निम्नानुसार हैं.1 निदेशक नीसा सीआईएसफ सीआईएसफ हैदराबाद तेलंगाना 2. निदेशक आरटीसी सीआरपीएफ पेरीगान केरल 3.निदेशक एनएसजी ट्रेनिंग सेंटर मनेसर हरियाणा.4.निदेशक एमएसपीटीसी पुणे महाराष्ट्र 5.निदेशक बीपीएसपीए भुवनेश्वर उड़ीसा। 


_____________

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive