बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय▪️आज रात से बाजार बैठकी की वसूली बंद▪️अनुपम बोहरे बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर

Sagar: मेयर-इन-काउंसिल के निर्णय
▪️आज रात से बाजार बैठकी की वसूली बंद
▪️अनुपम बोहरे बने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर


सागर ,23 जून 2023:  मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी की अध्यक्षता में, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी एवं समस्त एम.आई.सी.सदस्यों की उपस्थिति में आहूत की गई जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिये।
बैठक में म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के पत्र दिनांक 15.06.2023 अनुसार.मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 29.05.2023 को हाथ ठेला / फेरीवाले / रेहड़ी वालों की पंचायत में तहबाजारी / बाजार बैठकी के संबंध में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की दरों के स्थान पर अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों का पत्र में लेख किया गया है कि इस संबंध में मेयर-इन-काउंसिल द्वारा चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि मान.मुख्यमंत्री जी द्वारा जनहित में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की वसूली शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से तत्काल प्रभाव से बंद की जाय।  अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों के संबंध में निर्णय लेने हेतु विषय को परिषद में भेजा जावे।


शोचालयो और दुकानों के ई टेंडर की मंजूरी ,परिषद को भेजेंगे

सागर स्मार्ट सिटी सागर द्वारा निर्मित शौचालयों के साथ निर्मित शेष दुकानों के आवंटन हेतु 5 वीं वार ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें दुकान क्रमंाक 1 प्रथम तल खेल परिसर, दुकान क्रं 1 भूतल पर मोतीनगर चौराहा, दुकान क्रं 1 एवं 2 भूतल पर गौरनगर में, दुकान क्रमांक 1 एवं 2 भूतल पर लक्ष्मीपुरा के उच्चतम आफर आफसेट कीमत से अधिक प्राप्त हुये है अतः निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।


नगर निगम औषधालय कटरा वार्ड स्थित निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें दुकान क्रमंाक 01 एवं 3 भूतल पर आफसेट कीमत से उच्चतम आफर प्राप्त हुये है। एम.आई.सी.द्वारा निविदा समिति की अनुषंसा दुकानों के ई टेंडर अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

अनुपम बोहरे ब्रांड एंबेसेडर बने

नगर निगम सागर के स्वच्छता आई.ई.सी.टी.एक्टीविटी के अंतर्गत शहर के नागरिकों में जन-जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियॉं जैसे मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर जी द्वारा 22 मई 2023 को की गई घोषणा अनुसार श्री अनुपम बोहरे वरिष्ठ परामर्षदाता एआरटी सेंटर बी.एम.सी.सागर को नगर निगम सागर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जनजागरूकता हेतु ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।


ये रहे मोजूद

बैठक में एम.आई.सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्री अनूप उर्मिल, श्री धर्मेन्द्र खटीक, श्री रूपेष यादव, सुश्री मेघा दुबे, श्रीमति रेखा नरेष यादव, श्रीमति संगीता शैलेष जैन, श्रीमति आषारानी नंदन जैन, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्री राजकुमार पटैल, उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक आयुक्त राजेषसिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजकुमार साहू, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive