बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मिलावटी मावा बेचने वाले बंटू उर्फ अभय जैन का लाइसेंस निरस्त★ दस क्विटंल से ज्यादा मावा और मिल्क केक जब्त

मिलावटी मावा बेचने वाले बंटू उर्फ अभय जैन का लाइसेंस निरस्त
★ दस क्विटंल से ज्यादा मावा और मिल्क केक जब्त


सागर 16 मार्च 2022। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा सागर जिले को मिलावट से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमरीश दुबे द्वारा पटेल मार्केट अभय जैन और बनटू के यहां कार्यवाही की गई । जहां से 10 क्विंटल से अधिक मावा को जप्त किया गया और विनस्टीकरण की कार्रवाई की गई।
श्री दुबे ने बताया कि कलेक्टर श्री आर्य के निर्देश पर उक्त व्यवसाई का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।






  श्री दुबे ने बताया कि बंटू उर्फ अभय कुमार जैन लंबे समय से बाहरी क्षेत्रों से मावा और मिल्क केक मंगाकर सागर के ग्रामीण क्षेत्रों और अनेक मिष्ठान विक्रेताओं को सप्लाई करने का काम कर रहा था। हर 3 माह में यह अपने गोदाम बदल लेता था।  बाबूलाल मार्केट में इसने एक अपना जैन मावा भंडार के नाम से लाइसेंस लिया था। जिस दुकान पर यह कभी नहीं पाया जाता था की सूचना मिलने पर कल रात में पटेल मार्केट स्थित गोदाम पर छापा मारा गया। जिसमें मिल्क केक और मावा 10  क्विंटल से अधिक मौके पर पकड़ा गया। बंटू जैन मौके पर नहीं आया। उसके रिश्तेदार मनोज जैन ने मौके पर पहुंचकर समस्त कार्रवाई अपने नाम से कराई है। परंतु उन्होंने बताया है कि सारा माल अभय कुमार जैन उर्फ बंटू का है। बंटू का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है एवं नमूनों की जांच कराई जा रही है। समस्त 10 क्विंटल मावा जप्त कर लिया गया है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive