बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21, उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक

सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 21, उधर टोटल लॉक डाऊन अब 25 मई तक



#COVID19_SAGAR

सागर। सागर जिले में कोरोना का कहर जारी है। जैसे जैसे भारी लोगो के आने की तादाद बढ़ी है और बीएमसी  ने जांचों की संख्या बढ़ाई है । पिछले पाँच  दिनों से रोजाना मरीजों में इजाफा हो रहा है। आज रविवार को  को राहतगढ़ के कनोनी ग्राम के  एक 19 वर्षीय युवक   की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। यह गाजियाबाद से आया है। दूसरा मरीज सागर के सिंघी केम्प का मेडिकल प्रक्टिशनर   है। उसे सर्दी खांसी की शिकायत होने पर बीएमसी पहुचा था । डीन डॉ जी एस पटेल ने इसकी पुष्टि की है । सागर  जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। जिनमे  25 एक्टिव मरीज है । पांच स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। एक कि मौत हो गई है। दो का भोपाल में इलाज चल रहा है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
*तबलीगी जमात के दिल्ली से आंध्रप्रदेश जा रहे चार लोग सड़क दुर्घटना में घायल,सागर में हुआ हादसा*

लाकडाउन बढ़ा,25 मई तक

सागर में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते लॉक डाऊंन आज 17 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दिया गया। कलेक्टर प्रीति मैथिल ने इसके आदेश जारी कर दिये है। उधर नए मरीजों के आने पर कण्टेन्मेंट क्षेत्र बनाकर प्रतिबंधित किया जा रहा है। 

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive