बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर जिला पंचायत सीईओ ने बंडा -शाहगढ़ जनपद का कियानिरीक्षण, एक पंचायत सचिव सस्पेंड ,दो सचिवों को नोटिस जारी

सागर जिला पंचायत सीईओ ने बंडा -शाहगढ़  जनपद का कियानिरीक्षण, एक पंचायत सचिव  सस्पेंड ,दो सचिवों को नोटिस जारी


सागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी इच्छित गढ़पाले जिला पंचायत सागर द्वारा जनपद पंचायत बंडा एवं शाहगढ़ का निरीक्षण किया गया। जनपद पंचायत बंडा की ग्राम पचंायत सहावन में हितग्राही केहर सिंह के हितेषी कपिलधारा कूप का निरीक्षण करते हुये उन्होंने वहां काम कर रहे प्रवासी मजदूरों से बात करते हुये पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, तो प्रवासी मजदूरों द्वारा बताया गया कि वे कपिलधारा कूप पर मजदूरी कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जगह कार्यों के बोर्ड लगे हुये होना चाहिये। बोर्ड न पाये जाने पर सब-इंजीनियर के वेतन से कटौती की जावेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जो मजदूर क्वारन्टाईन हो चुके है, उन्हें अधिक से अधिक रोजगार दिया जावे। 

पढ़े : सागर: दो कोरोना पाजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 23
उन्होंने नवाचार के तौर पर क्वारन्टाईन में रह रहे मजदूरों को क्वारन्टाईन टाइम में मनरेगा योजना के छोटे-छोटे कार्यों पर नियोजित करने के निर्देश दिये हैं। उनके लिये ऐसे काम खोले जायें वे अन्य श्रमिकों से अलग-अलग रहें। मनरेगा अंतर्गत सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, रीचार्ज पिट, तालाब निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यों पर नियोजित किया जाये। अगर भ्रमण के दौरान क्वारन्टाईन किये गये मजदूरों को रोजगार उपलब्ध न कराने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित सचिवध्रोजगार सहायक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
जनपद पंचायत शाहगढ़ की सासन, बसोना, महुना ग्राम पंचायत का भी निरीक्षण किया गया। सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा ग्राम पचंायत सासन में प्रवासी मजदूरों के साथ भोजन भी किया गया। 

 पढ़े : सागर:सरोकर योजना से मिला साढ़े छह लाख लोगों को भोजन ,लॉकडाउन 4.0 के लिए तैयार टीम

 श्री गोविन्द तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत रायखेड़ा जनपद पंचायत देवरी को ग्राम पंचायत अंतर्गत चले रहे निर्माण कार्य यथा-गौशाला निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, आंगनवाड़ी भवन निर्माण, हितैषी कूप, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत कुटीर निर्माण, तालाब विस्तारीकरण, नवीन तालाब, सुदूर सड़क निर्माण एवं शांतिधाम आदि कार्यों को पूर्ण कराने में रूचि नहीं लेने, सेक्टर स्तरीय बैठकों से निरंतर अनुपस्थित रहने, मुख्यालय पर निवास नहीं करने, वरिष्ठ कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने, पचंायत भवन, सीसी रोड व आंगनवाड़ी भवन की राशि का आहरण कर दुरूपयोग करने व जनपद स्तरीय जारी कारण बताओ सूचना पत्रों के जबाब प्रस्तुत नहीं करने का दोषी पाये जाने के कारण सीईओ जिला पंचायत सागर द्वारा श्री गोविन्द तिवारी, सचिव ग्राम पंचायत रायखेड़ा जनपद पंचायत देवरी को निलंबित किया गया। साथ ही जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत जासौड़ा एवं बगरोधा के सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में रूचि नहीं लेने, जाॅबकार्डधारियों को रोजगार मुहैया नहीं कराने आदि के कारण नोटिस जारी किये जाकर 3 दिन जबाब प्रस्तुत करने हेतु किया गया निर्देशित।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive