बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

पूज्य पंचायत सिंधी समाज ही सर्वोपरि, समाज के बायलॉज में अध्यक्ष वार्ड से ही:भीष्म राजपूत

पूज्य पंचायत सिंधी समाज ही सर्वोपरि, समाज के बायलॉज में अध्यक्ष वार्ड से ही:भीष्म राजपूत


सागर । पूज्य पंचायत सिंधी समाज सागर के बायलॉज में स्पष्ठ लिखा है कि अध्यक्ष संतकवर वार्ड से ही होगा. बाहर का कोई व्यक्ति अध्यक्ष नहीं हो सकता है.यह बात समाज के अध्यक्ष भीष्म राजपूत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. उन्होने कहा कि पिछले वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उनके कार्यकाल को समाज द्वारा छह माह के लिए बढ़ा दिया गया था. जिसके तहत सितंबर माह में चुनाव की प्रक्रिया करा दी जायेगी. चुनाव समिति का गठन होगा. समाज अध्यक्ष चुनती है और अध्यक्ष समिति के 21 सदस्यों को मनोनीत करती है. पिछले वर्षों तक चुनाव राशन कार्ड के आधार पर ही कराए जाते थे इस वर्ष से महिलाओं को भी चुनाव में मत देने का अधिकार दिया जा रहा है. समाज मे सिंधी पूज्य पंचायत ही सर्वोपरि है। 
यहां बता दे कि सिंधी समाज में आपसी मतभेदों की लड़ाई सड़को से लेकर कोर्ट तक पहुच गई है। अपने अपने दावों से समाज का मुखिया बता रहे है। 
उन्होने बताया कि पिछले दिनों कुछ लोगों द्वारा सागर सिंधी जिला महापंचायत का गठन कर समाज और प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है. .

उन्होंने बताया कि पूज्य पंचायत सिंधी समाज सागर द्वारा आज आप सभी को सूचित करता है कि सागर सिंधी जिला महापंचायत के नाम से जो नई कमेटी बनाकर कमल हिन्दुजा को अध्यक्ष
नियुक्त किया गया है । वह अवैध एवं अत्यंत ही निंदनीय है जिसका खंडन श्री पूज्य सिंधी पंचायत बीना के एवं खुरई की सिंधी समाज समिति के द्वारा भी किया गया है। उक्त दोनों पंचायतों के
अलावा सागर की पूज्य पंचायत सिंधी समाज ने भी इन्हें किसी भी प्रकार की सागर सिंधी जिला महापंचायत की कमेटी बनाने के लिए ना ही मौखिक आश्वासन दिया है ना ही किसी भी प्रकार का कोई पत्र दिया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इन्होंने अवैध रूप से सागर सिंधी जिला महापंचायत के नाम से बनाई गई
आज दिनांक 20.03.2021 पूज्य पंचायत सिंधी समाज सागर की बैठक में निर्णय लिया गया है उक्त फर्जी जिला महापंचायत का पुरजोर विरोध एवं भंग करने का आदेश पारित करती है अन्यथा
पंचायत से निष्कासित करने कीकार्यवाही की जायेगी एवं समाज विरोधी गतिविधियों में प्रयुक्त पाये जाने पर सख्त एवं कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। बताया जाता है कि कुछ  लोग सिंधी समाज के अध्यक्ष भीष्म राजपूत को नीचा दिखाने एवं उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए किया जा रहा है इसके लिए पूरा सिंधी समाज आक्रोशित है। ये लोग सागर पूज्य पंचायत सिंधी समाज की गतिविधियों से निष्कासित किए गए। कुछ लोग बिना किसी सामाजिक बैठक के अपने अनुसार ही स्वयंभू महापंचायत का गठन कर
लिया। जिसका जिलाध्यक्ष कमलहिन्दुजा, हर्ष किराना वालों को बनाया गया है जो स्वयं ही बाहर से आये हुए है। समाज के कुछ लोग समाज को तोड़ना चाहते है 
पूज्य पंचायत सिंधी समाज सागर, श्री पूज्य सिंधी पंचायत बीना, सिंधी समाज
समिति खुरई, भरसक निंदा करता है जिससे पूरे समाज में आक्रोश फैला हुआ है। पत्रकार वर्ता में सचिव सचिन संगतानी और सदस्य सुरेश पंजवानी आदि मौजूद रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive