बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों का वितरण समय सीमा में करें बैंकर्स : सीईओ क्षितिज सिंघल



स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों का वितरण समय सीमा में करें बैंकर्स : सीईओ  क्षितिज सिंघल

सागर । स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों को लेकर सीईओ जिला पंचायत  क्षितिज सिंघल ने बैंकर्स की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि, स्व. सहायता समूह बैंक लिंकेज के लंबित प्रकरणों का वितरण समय सीमा में करें। योजना के प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, म.प्र. शासन निर्देशानुसार 29 सितम्बर को सभी विकासखण्डों में मेगा कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है, जिस पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि इन मेगा केम्पों में समस्त लंबित प्रकरणों के वितरण करें, एवं पोर्टल पर प्रविष्टि भी करें। बैठक में श्री सिंघल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलायें आत्म निर्भर हो रहीं हैं। इस दिशा में बैंक लिंकेज की राशि उनके कारोबार में मद्दगार होगी। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंकवार लक्ष्यों का आवंटन सभी बैंकों को प्रेषित कर दिया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन ने बताया कि वर्तमान स्थिति में जिले में कुल 3453 समूहों के 18593.32 लाख के प्रकरण जिले की विभिन्न शाखाओं में प्रस्तुत किये गये हैं। जिनमें से 4112.73 लाख के बैंक लिंकेज विभिन्न शाखाओं के द्वारा स्वीकृत कर दिये गये हैं, जिनका वितरण किया जाना है। बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनंत माधव, देवेन्द्र शुक्ला, पीएनबी के कन्हैयालाल साके, मध्यांचल ग्रामीण बैंक से कुलदीप सिंह सिसोदिया, इंडियन बैंक से मनमोहन सिंह समेत आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive