बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वालों तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार

SAGAR : एटीएम से छेडछाड कर रूपये निकालने वालों तीन आरोपी मय कार के गिरफ्तार


सागर। सागर पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मुताबिक 18 सितम्बर को  प्रात: 07:30 पर पुलिस कंट्रोल रूम सागर मे एसबीआई बैंक द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि यादव कॉम्प्लेक्स वृंदावन गार्डन के पास स्थापित एसबीआई के एटीएम मे कुछ लोग छेडछाड कर पैसे निकाल रहे है । इस सूचना पर कंट्रोल रूम सागर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना मकरोनिया की बाज-09 एवं 10 को भेजा जहां से बताया कि एक सफेद रंग की कार जो मकरोनिया से
सिविल लाइन की तरफ तेजी से भागी है जिस पर सभी थाना मोबाइल, एफआरव्ही वाहन, मोर्निंग गस्त वाहनों को अलर्ट किया जाकर उक्त कार को पकडने हेतु बताया। पुलिस द्वारा उक्त सफेद कार किया सेल्टॉस वाहन क्र0 TO821-HR-6283AR वाहन को थाना गोपालगंज क्षेत्र के शिवम कॉचिंग के पास सेघेराबंदी कर पकडा । जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे एवं वाहन को चैक किया गया जिसमे 7 पेटी देशी शराब केटरीना लिखी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब मिली । जिसे मौके से जप्त कर तीनों को गिरप्तार कर थाना
गोपालगंज ले जाकर पूंछतांछ की गई जिसमे जिन्होने अपना नाम 1- आजाद पिता अली शेख नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 2-आसिफ पिता असुद्धीन खान नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 3- असलम पिता आजम खान नि0जागौर जिला पलबल हरियाणा का होना बताया। थाना गोपालगंज में अप0 क्र0 301/21 34;2 आबकारी एक्ट का कायम कर
कार्यवाही की गई। 
एटीएम से छेडछाड करने पर एसबीआई 
बैंक अधिकारी  शैलेन्द्र पिता सुरेश साहू 34 साल नि0 सूबेदार वार्ड मोतीनगर की रिपोर्ट पर अप0 क्र0 342/21 380 ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, आरोपियो द्वारा पूंछतांछ पर एटीएम से पैसे निकालने की घटना स्वीकार की गई तथा प्राप्त फुटेज के आधार पर मिलान होने से आरोपियो को गिरप्तार किया गया। आरोपियो से जप्त मशरुका- 7 पेटी देशी शराब केटरीना लिखी, 1 पेटी अंग्रेजी शराब, 11600 रू नगद, 3 मोबाइल फोन, 6 एटीएम कार्ड, व एटीएम मशीन खोलने के औजार। गिरफ़्तार आरोपी- 1- आजाद पिता अली शेख नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा
2- आसिफ पिता असुद्धीन खान नि0 पहाडपुर, तहसील हथीन जिला पलबल हरियाणा 3- असलम पिता आजम खान नि0 जागौर जिला पलबल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। 
उपरोक्त आरोपियो को त्वरित कार्यवाही कर पकडवाने मे निरी0 कृपाल मार्को, आर पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, अंकित गुरू पुलिस कंट्रोल रूम सागर, उनि नीरज जैन, प्रआर0 जितेन्द्र दुबे, आर0 देवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive