बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

मंहगाई बेरोजगारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला

मंहगाई बेरोजगारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला

सागर।  हरदिन बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और अपराधों को रोकने में विफल भाजपा की मोदी- शिवराज सरकार के खिलाफ सागर में कांग्रेस ने जमकर हल्ला बोला। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा आयोजित हल्ला बोल प्रदर्शन के द्वारा कोरोना से अकाल मृत्यु पर 4 लाख रु आपदा सहायता राशि देने कृषि कानून को वापिस लेने गरीब वर्ग को न्याय योजना के तहत 7500 रु मासिक गुजारा राशि देने सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में बेचने जैसे मामलों पर भी जमकर घेरा।कार्यक्रम में विधायक तरवर सिंह लोधी पूरे समय मौजूद रहे।
हल्ला बोल प्रदर्शन में कांग्रेसजन भगवानगंज में कबूला पुल के पास एकत्रित हुए। गाजे बाजे और जोरदार नारेबाजी के साथ हाथों में तिरंगे थामे हुए कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार विरोधी नारे लिखी जैकेट पहने हुए थे। सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी के तत्वाधान में हल्लाबोल प्रदर्शन यहां से शुरू होकर सदर के झांसी बस स्टैंड संकट मोचन व साईं मंदिर होकर हेमंत कटारिया चौक, मानक तिराहा, 12 मुहाल, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक होते हुए झांसी बस स्टैंड के समक्ष पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सदर की विभिन्न चौक चौराहों और गली मोहल्ला पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया। जिसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी विधायक तरवार सिंह लोधी, सीमा चौधरी आदि ने संबोधित किया।
       
हल्ला बोल कार्यक्रम में अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि फिरंगियों की गुलाम विचारधारा सत्ता पर काबिज होकर देश को बेचने में लगी है। मोदी शाह रूपी रंगा बिल्ला की जोड़ी पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के संविधान को कमजोर कर मुनाफाखोरी कालाबाजारी महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ा रही है। विधायक तरवर लोधी ने कहा कि कृषि कानून के द्वारा देश के किसान को पूंजीपतियों का गुलाम बनाया जा रहा है। युवा वर्ग रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।     
कार्यक्रम के समापन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि सागर के छावनी क्षेत्र में मामा भांजा की पहाड़ी पर बनी छोटी छोटी खाइयों मे छोटे बच्चो की अकाल मौतें तथा आसामाजिक तत्वों की अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए संपूर्ण पहाड़ी को  घेरकर संरक्षित एवं सुरक्षित करने के निर्देश रक्षा मंत्रालय को दिए जाएं।साथ ही पिछले दिनों गिरकर मृत हुए बच्चे के परिजनों को 4 लाख रु आपदा सहायता राशि दी जाए। इसके अलावा रसोई गैस पेट्रोल और डीजल की कीमतें व महंगाई को कम करने युवाओं को रोजगार देने कार्योजना बनाने मनरेगा के तहत 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने पेगासस जासूसी कांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने जैसी मांगो को शामिल किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष रेखा चौधरी तथा ब्लॉक अध्यक्ष फिरदोष कुरैशी ने किया।


ये रहे मौजूद

हल्ला बोल कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक सुनील जैन गुरजीत सिंह अहलूवालिया, मुन्ना चौबे नीरज मुखरया  रमाकांत यादव कुंदन जाट गुरमीत सिंह इल्ले दुलारे उस्ताद लखन यादव उत्तम राव तावड़े एडवोकेट धनसिंह अहिरवार राकेश अहिरवार पंचम अहिरवार राजेश श्रीवास सन्ना भाईजान वीरेंद्र महावते आनंद हेला जितेंद्र अहिरवार गीता सोनी भैय् न पटेल वीरेंद्र राजे जमना प्रसाद सोनी भावना रोहन रिचा राजपूत रजिया खान हेमकुमारी कुर्मी नीरा यादव संध्या राजपूत अंजू मिश्रा महेश जाटव गंगाराम अहिरवार जितेंद्र चौधरी रोहित मांडले बंटी कोरी पवन जाटव गोल्डी केसरवानी मोनू खान साजिद रायन नरेश सनकत अंकित जैन सुरेंद्र सिंह लोधी सिंटू कटारे प्रदीप पांडे अतुल नेमा अभिषेक पाठक अमित यादव गोवर्धन रैकवार अजय अहिरवार धर्मेंद्र चौधरी नाथूराम अहिरवार मानसिंह चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी ताहिर खान रशीद राईन राशिद खान बिल्ली रजक कल्लू पटेल आदिल राईन विजय तिवारी आशीष ज्योतिषी पवन केसरवानी मिथुन धारू बादल अहिरवार कमलेश तिवारी जतिन चौकसे धर्मेंद्र तोमर प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन विनोद कोरी सुनील ठाकुर दिनेश पटेरिया भुट्टो बाबा हरिश्चंद्र सोनवार लक्ष्मीनारायण सोनकिया द्वारका चौधरी श्रीदास रैकवार हनीफ ठेकेदार अक्षय दुबे हेमराज बंसल लखन सिंह प्रेम नारायण अलीम खान तज्जू तरुण कोरी गौरव जोशी साहिल राईन मोहिनीश खान गौरव प्रजापति छोटू कोरी चक्रेश रोहित दीपेंद्र कोरी पप्पू चौधरी अशोक चौधरी नितिन पचोरी मनोज कुमार अहिरवार राकेश अहिरवार अनिल कुर्मी मुरलीधर अहिरवार पप्पू तिवारी विक्की डीजे हेमराज रजक रेखा राजपूत पप्पू गोस्वामी कुंजीलाल लढ़िया शुभम सिंह राजपूत राजेश पटेल अनिल राजपूत नरेंद्र साहू छोटे लाल रावत नरेंद्र सिंह राजकुमार यादव बलदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive