बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

लाडली बहना योजना: 25 मार्च से नगर निगम आवदेन लेने लगाएगा शिविर, वार्डो में स्थान तय

लाडली बहना योजना:  25 मार्च से नगर निगम आवदेन लेने लगाएगा शिविर, वार्डो में स्थान तय 


सागर, 23 मार्च 2023.मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु नगर निगम सागर द्वारा 25 मार्च से 30 अप्रैल तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आवेदकों के आवेदनों की प्रविष्टि ऑनलाइन की जायेगी।
 इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदकों को आवेदनों की प्रविष्टि कराने हेतु नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने ही 
वार्ड में आयोजित किए जा रहे शिविर में पहुंचकर अपनी प्रविष्टि करायें । इसलिए नगर के 48 वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें निगम के कर संग्राहक और सफाई दरोगा उपस्थित रहकर आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि करायेंगे।


कार्य के सुचारू संचालन की निगरानी हेतु वार्ड क्रं. 1 से 24 तक का कार्य एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन एवं वार्ड क्रं. 25 से 48 तक समग्र अधिकारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह को नियुक्त किया गया है तथा सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती जया श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जो पूरे नगर में आयोजित होने वाले षिविरों की मॉनिटरिंग करेंगी।

वार्ड वार इन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे शिविर:- दिनांक 25 मार्च से 30 अप्रैल तक वार्ड बार जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे उनमें गौर नगर वार्ड में तहसीली स्थित देवी मंदिर के पास , इंदिरा नगर वार्ड में सिंधी धर्मशाला, सिविल लाइन वार्ड में पार्षद कार्यालय , लाल स्कूल के सामने, मधुकर शाह वार्ड में बरिया तिगड्डा सामुदायिक भवन, शिवाजी नगर वार्ड में रिमझिरिया मंदिर परिसर ,गोपालगंज वार्ड में झंडा चौक एवं लाल स्कूल , वृंदावन वार्ड में वृंदावन मंदिर परिसर, शनिचरी वार्ड में गौर जन्मस्थली परिसर, परकोटा वार्ड में श्री साईं मंदिर परिसर, लाजपत पुरा वार्ड में सामुदायिक भवन सुलभ कांप्लेक्स के बाजू में , शुक्रवारी वार्ड में पार्षद कार्यालय ,दयानंद वार्ड में पार्षद कार्यालय ,तिलक गंज वार्ड में पार्षद कार्यालय ,भगवान गंज वार्ड में गुरु रविदास सामुदायिक भवन ,विट्ठल नगर वार्ड में हनुमान मंदिर परिसर ,गुरु गोविंद सिंह मार्ग में अंबेडकर धर्मशाला गणेश मंदिर ,सुभाष नगर वार्ड में संत रविदास भवन पार्षद कार्यालय के सामने, तुलसी नगर वार्ड में अंबेडकर खुशीपुरा और मोमिनपुरा मदरसा , शास्त्री वार्ड में जैन धर्मशाला, संतकंवर राम वार्ड में पार्षद कार्यालय, संत रविदास वार्ड में पार्षद कार्यालय कांच गोदाम के सामने ,भगत सिंह वार्ड में पद्माकर सभागार , वल्लभ नगर वार्ड में बड़ी माता मंदिर परिसर ,मोतीनगर वार्ड में माता मडिया परिसर ,चंद्रशेखर वार्ड में पठा मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र, कटरा वार्ड में पद्माकर स्कूल ,जवाहर गंज वार्ड में पंडित मोतीलाल स्कूल हाल, रामपुरा वार्ड में पुत्री कन्या शाला ,इतवारी वार्ड में नीलकंठ मंदिर के पास, गांधी चौक वार्ड में छोटी बरिया के नीचे विक्रम सोनी के मकान के पास ,रविशंकर वार्ड में पार्षद कार्यालय ,नरयावली नाका वार्ड में गोकुल दक्ष का मकान कोमल चक्की के सामने साहू तिगड्डा मार्ग, मोहन नगर वार्ड में बब्बू महाराज की मडिया ,राजीव नगर वार्ड में पटेल मंदिर परिसर, विवेकानंद वार्ड में सूर्य विजय अखाड़ा, संतकबीर वार्ड में पार्षद कार्यालय ,केशव गंज वार्ड में इमाम चौक आंगनबाड़ी केंद्र के पास ,सूबेदार वार्ड में गोपाल मंदिर और शीतला माता परिसर ,चकराघाट वार्ड में सोनी धर्मशाला ,बरियाघाट वार्ड में जन-जन पुकार प्रेस ,लक्ष्मीपुरा वार्ड में मोराजी स्कूल परिसर,  पुरव्याऊ वार्ड में पार्षद कार्यालय ,काकागंज , वार्ड में मोगा बधान के पास ,पंतनगर वार्ड में कोरी धर्मशाला कोटिया तिगड्डा, तिली वार्ड में  चौरसिया धर्मशाला ,बाघराज वार्ड में श्री साईं राम पेट्रोल पंप और अंबेडकर वार्ड में बालाजी व्यायामशाला विधायक कार्यालय के सामने शिविर आयोजित किया जायेगा।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive