बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स दिवस पर दो दिवसीय आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स दिवस पर दो दिवसीय आयोजन 


सागर,20 मार्च 2023 । रोटरी क्लब सागर के सहयोगी रोटरी सामूदायिक संगठन द्वारा 18 एवं 19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न दिवस पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सागर जिले के सभी केन्द्रो के प्रतिनिधि सम्मलित हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बेव उद्बोधन के साथ हुआ। प्रधानमंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स दिवस को श्री अन्न दिवस नाम दिया। एवं मिलिट्स किस तरह हम सभी के लिए उपयोगी हो सकते है एवं देश की अर्थ व्यवस्था सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, ऐसे बिन्दुओ पर विस्तार से प्रकाश डाला।
तदानुपरांत प्रथम दिन सागर एवं देवरी कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ त्रिपाठी एवं डॉ यादव ने मोटे अनाज के उपयोग, उनके स्वास्थ पर प्रभाव के साथ साथ देश व समाज - के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक द्वारा रागी, ज्वार, बाजरा, मक्का, कोटू, जौ एवं ओट्स के उपयोग एवं उसकी उत्पादन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ज्योति चौहान ने बतलाया कि किस तरह मोटा अनाज पहले हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होता था परन्तु बदलते सामाजिक परिवेश में हम उससे दूर हो गये है हम सभी को मिलकर प्रयास कर पुनः मोटे अनाज को हमारी दैनिक दिनचर्या में भोज के तौर पर सम्मलित करना होगा, जिससे एक स्वास्थ समाज एवं देश का निर्माण होगा, कैप्टेन भदौरिया, जिला सैनिक कल्याण प्रकोष्ठ एवं सेंट्रल बैंक लिड बैंक मैनेजर देवेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मलित हुए एवं आयोजको को बधाई दी ।
कार्यक्रम में श्री देवी सिंह राजपूत द्वारा लोकगीतों के माध्यम से मोटे अनाज के महत्व को प्रस्तुत किया जो कि सराहनीय प्रयास रहा। द्वितीय दिन 19 मार्च को रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रोट. जिनेन्द्र जैन सम्मलित हुए आपने रोटरी एवं रोटरी क्लब सागर द्वारा किये जा रहे इस अनुठे प्रयास की भूरी-भूरी प्रसंशा की एवं रोटरी सामूदायिक संगठन के सदस्यों को निर्देशित किया कि वेगांव-गांव मे मोटे अनाज के प्रचार प्रसार को अपने सामाजिक संगठन के अभियान में सम्मलित करें।

दो दिवसीय कार्यक्रम के चैयरमैन रोट. वीनू राणा ने कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं मोटे अनाज के प्रचार हेतु एक कार्यक्रम योजना सदन के समक्ष प्रस्तुत की। रोट. डॉ. अशोक जैन ने रोटरी चतुर्विद मंत्र का वाचन किया।
रोटरी अध्यक्ष रोट. एस. आर. सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को प्रस्तुत किया एवं क्लब के आठ नए पी. एच. एफ. को पिन एवं प्रशास्ति पत्र रो. संतोष जैन घड़ी, मनोज चतुर्वेदी, डॉ अरूण सराफ, एस. आर. सिंह, आशीष अग्रवाल एवं चरणजीत टुटेजा को प्रदान किये। रोट. संजीव चौररिया, रोट राजीव चौरसिया एवं रोट. राजेश शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय कोष में सहयोग देना स्वीकार कर सदन की प्रशंसा की।

द्वितीय दिवस का सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र डॉ वैध एवं उनके ग्रुप द्वारा दी गई मोनिया, एक बुंदेलखण्डीय नृत्य प्रस्तुति रही जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कलियां दाह, महाभारत में श्री कृष्ण अर्जुन संवाद रहा। इस नृत्य प्रस्तुति में श्री वैध के विकलांग सहयोगियों का उत्साह प्रशांसा योग रहा जिसने सभी का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम में रो. सुबोध जैन, देवेश गर्ग, जी.एल. अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अशोक जैन, डॉ संजीव मुखरिया, रोटरी सेन्ट्रल अध्यक्ष सोनी जी, सहायक मण्डलाध्यक्ष डॉ आजाद जैन, बड़ी संख्या में रोट्रेक्टर, रोटरी सदस्य, सामुदायिक संगठन के सदस्य, इंहारव्हील सदस्य, पत्रकार बंधु एवं शहर के गणमान्य नागरिको की सहभागिता रही। अंत में चैस प्रतियोगिता के सहभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। दोनों दिन के कार्यक्रम का संचालन रो डॉ रामकुमार पाठक ने किया धन्यवाद प्रस्ताव रोट. दीपक सिंह द्वारा दिया गया, प्रिंट एवं संचार पत्रकारिता के सकारात्मक सहयोग का आभार माना ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive