Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मासूम के खुले में शौच करने से उपजा विवाद, पड़ोसियो में हुआ झगड़ा, मासूम की मौत

मासूम के खुले में शौच करने से उपजा विवाद, पड़ोसियो में हुआ झगड़ा, मासूम की मौत

सागर । सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र के भानगढ़ थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक मासूम बच्चे द्वारा खुले में शौच करने पर इतना विवाद दो पड़ोसियों में बढ़ा की एक नए दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। इस झगड़े में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है        भानगढ़ थाना क्षेत्र की कंजिया पुलिस चौकी क्षेत्र के  बगसपुर ग्राम  निवासी मोहर आदिवासी के घर के सामने उसके पड़ोसी राम सिंह का बेटा खुले में शौच कर रहा था ।इसकी शिकायत मोहर ने रामसिंह से की । रामसिंह को यह नागवार गुजरा।  इस घटना से नाराज रामसिंह  आदिवासी झगड़ पड़ा। दोनों पक्ष की ओर से जबरदस्त गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।इस दौरान  रामसिंह  और उसके बेटे उमेश ने  मोहर  सिंह आदिवासी पर लाठियों से हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की।इस दौरान पास खड़े मोहर सिंह का डेढ़ साल के बेटे भगवान सिंह  को भी नही बख्शा। उस पर भी  लाठी चला दी। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हमले में मोहर सिंह  आदिवासी घायल हो गया।
          घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों रामसिंह  सिंह और उसके बेटे उमेश को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घायल राम आदिवासी को इलाज के लिए बीना भेजा। Asp विक्रम सिंह के मुताबिक पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive