Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर ने बांटे राशन के पैकेट , स्वर्णकार कारीगरों को


महापौर ने बांटे राशन के पैकेट , स्वर्णकार कारीगरों को
सागर।   सागर के महापौर इंजी. अभय दरे द्वारा गांधी चौक वार्ड मैं स्वर्णकार मजदूर कारीगरों जिनका पिछले एक माह से लॉक डाउन होने के कारण काम धंधा बंद है। महापौर द्वारा  उनको तेल,शक्कर,आटा एवं सब्जी के पैकेट बनाकर  वितरित करवाये जा रहे है। 

पढ़े : सागर जिला 30 जून तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, अशासकीय व निजी नलकूप खनन पर लगी रोक

आज सर्व स्वर्णकार समाज जिला अध्यक्ष माखनलाल  सोनी बिछुआ  वाले,पार्षद विनोद सोनी  एवं कार्यकर्ताओं के माध्यम से कारीगरों के घर-घर जाकर बंटवाए। महापौर द्वारा पिछले एक माह से प्रतिदिन लगभग 400 राशन के पैकेट बनाकर समाज में एवं शहर के जरूरतमंद लोगों में बांटे जा रहे हैं।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive