बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

तीन लाख रुपये की विधायक निधि से निर्मित होगी गौ विश्रामालय की वाऊन्ड्री निर्माण , हुआ भूमिपूजन

तीन लाख रुपये की विधायक निधि से  निर्मित होगी  गौ विश्रामालय की वाऊन्ड्री निर्माण , हुआ भूमिपूजन 

सागर ।  सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने गौ सेवा संघ के मोती नगर थाने के पीछे स्थित परिसर गौ विश्रामालय की वाऊन्ड्री वॉल निर्माण हेतू भूमीपूजन किया । कार्यकम में विशिष्ट अतिथि केन्ट उपाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष
प्रभूदयाल पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के पूर्व महापौर अभय दरे ने की। मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद जैन वरिष्ठ समाजसेवी
उपस्थित रहे। 

श्री अभय दरे ने गौ सेवा संघ के लगातार संघर्ष के बाद अब सहयोग एवं विकास की चर्चा की एवं कहा कि वर्ष में कम से कम दो बार विकास के कार्यकम इस परिसर में होना चाहिये। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि आज इस पुण्य धरा में मैं एवं मेरी
विधयक निधि धन्य हो गई जो कि गौ सेवा के इस पुण्य कार्य में लगी। आगे उन्होने कहा कि हर वर्ष मेरी विधायक निधी कि आहुति गौ सेवा
के पुण्य महायज्ञ में रहेगी।
 सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजकश्री बद्री प्रसाद जैन ने कहा कि इस गौ सेवा परिसर को आदर्श गौ शाला के रूप में विकसित किया जाना चाहिये। जिसमें नगर के सभी नागरिको को सहयोग करना चाहिये। गौसेवा संघ के सरक्षक लालचंद्र घोषी ने महात्मा रामचंद्र वीरजी महाराज के गौ रक्षा आंदोलन के दौरान 166 दिन के अनसन एवं आचार्य स्वामी श्री धर्मेन्द्र जी महाराज के संघर्ष की गाथा बताई।

गौ सेवा संघ के अध्यक्ष लोकनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष कमल पहवा, सचिव रूपकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविंद घोषी, सहसचिव जगदेव सिंह ठाकुर, कार्यकारणी सदस्य प्रभात मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता, अनिल अवस्थी, अपनत्व सेवा समिति के अध्यक्ष पं. राम शर्मा, शिवसेना प्रमुख पप्पु तिवारी, नरेन्द्र चौवे, जगन्नाथ गुरैया, रितेश मिश्रा, दीपक भंडारी, रणछोड़ी, सुरेश सोनी, अनिल रजक, आकाश ठाकुर,कमलकांत अग्रवाल, राजकुमार यादव, अनिल पाण्डे, डॉ.जयंत दुबे, पं. स्याम सुदंर मिश्रा, संघ के जिला प्रचारक राजेश जी, जिला कार्य वाहक सतीश जी, समित अन्य गणमान्य नागरिक एवं गौ सेवक मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन रूपकिशोर अग्रवाल ने किया एवं आभार संतोष
सोनी मारूति ने किया।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive