बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

जुग-जुग जियो बेटी निधि , महापौर बन शहर का विकास करो,मेरी दुआएं है★ नरयावली नाका वार्ड, भगत सिंह वार्ड, रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क★ सांसद विवेक तन्खा आएंगे 30 जून को★ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा , बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया

जुग-जुग जियो बेटी निधि , महापौर बन शहर का विकास करो,मेरी दुआएं है

★ नरयावली नाका वार्ड, भगत सिंह वार्ड, रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क

★ सांसद विवेक तन्खा आएंगे 30 जून को
★ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा , बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया


सागर। कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन को नगर में जनसंपर्क के दौरान बड़ों से  लेकर बुर्जगों महिलाओं का आशीर्वाद और दुलार मिल रहा है।बुधवार को रविशंकर वार्ड में जनसंपर्क के दौरान राजन घोषी के निवास पर निधि जैन का स्वागत किया गया, घोषी परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गोपी बाई ने निधी जैन को आशीर्वाद देते हुए कहा,जुग जग जियो बेटी, महापौर बन सागर शहर को विकास करो।
आज का जनसंपर्क मप्र के प्रथम मुख्यमंत्री स्व, रवि शंकर शुक्ल उद्यान से शुरू किया गया। पार्टी के झंडे, बैनर, धोड़ा बग्गी व महिलाओं की टोली के साथ चल रहीं श्रीमती निधि सुनील जैन ने घर- घर और दुकानों पर जाकर लोगों व महिलाओं से संपर्क कर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा जनसंपर्क के दौरान युवाओं में जोश देखने को मिल रहा है,लेकिन उनके चहरे पर रोजगार की चिन्ता भी झलक रही है। यह समस्या सामने आई है, मै जनता को भरोसा दिलाती हूं ,युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में जरूर काम करुँगी। इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने सड़क,बिजली, पानी और साफ सफाई की समस्या से अवगत कराया। यहीं समस्या भगत सिंह वार्ड के लोगों ने बताई, उनके साथ रविशंकर वार्ड के उम्मीदवार महेंद्र दुबे, भगत सिंह वार्ड उम्मीदवार शौकत अली ने भी जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश जैन, चुनाव प्रभारी सुरेन्द सुहाने, रामकुमार पचौरी, पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अभिषेक गौर, चंदन सुहाने, मोनू जैन, राजन घोषी, श्रीमती साधना दुबे, अंजना दुबे, मंजू दुबे, रिमझम दुबे, रजिया खान, गोमती बाई, कल्लू जैन, केवल तिवारी, पुनीत दुबे, कमलेश नामदेव, राजू घोषी, कपिल पचौरी, सहित बडी संख्या में वार्ड के लोग मौजद थे।

कांग्रेस नेता,राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा 30 जून को आएगें

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,राज्यसभा सदस्य श्री विवेक  तनखा 30 जून को सागर आ रहे हैं।
पूर्व विधायक श्री सुनील जैन के मुताबिक श्री विवेक तनखा 30 जून को दिल्ली से रात 8 बजे सागर आयेगें।  दूसरे दिन 1 जुलाई को महापौर पद की उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन के समर्थन में  वकीलों व एक वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। श्री जैन ने बताया सांसद श्री तनखा 1 जुलाई को सुबह 10 बजे धर्मशी वार्ड में मेरे निवास पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 बजे शिवाजी वार्ड के लोगों से जनसंपर्क करेंगे,बाद में 12, 30 बजे बार रूम में वकीलों से सम्पर्क कर नगर निगम चुनाव में महापौर के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। दोपहर 2 बजे सागर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

मतदाताओं के आशीर्वाद से निधि जैन अभिभूत


 कांग्रेस से  महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने बुधवार शाम को नरयावली नाका एवं भगत से वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। मतदाताओं से मिल रहे आशीर्वाद से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि लोग अब कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने नरयावली नाका एवं भगत सिंह वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान श्रीमती जैन ने दोनों वार्डो की समस्याओं को भी जाना। नागरिकों बताया कि सड़कें पूरी तरह से गायब हो चुकी हैं । दोनों वार्ड  पहाड़ी क्षेत्र के नीचे होने के कारण यहां बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित होती है । जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है । नालियों के  गहरीकरण की लोगों ने आवश्यकता बताई । निधि जैन ने कहा कि वार्ड की जनता महापौर एवं पार्षद कांग्रेस का चुने तो वार्ड की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया  जाएगा ।

नरयावली नाका वार्ड में जोरदार स्वागत 



 कांग्रेस की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती  निधि जैन जब नरयावली नाका वार्ड पहुंची तो कांग्रेस नेता रामनारायण अग्रवाल के निवास पर ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी का जोरदार स्वागत किया गया।  इसके बाद वार्ड के कांग्रेसी प्रत्याशी श्रीमती रानी धर्मेंद्र प्रजापति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित के निवास पर स्वागत किया गया । वार्ड के मतदाताओं ने कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी करते हुए श्रीमती जैन का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया ।  जनसंपर्क के दौरान कीचड़ से सनी सड़कों एवं भरी नालियों को देखकर निधि जैन ने कहा कि निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है।

 शहर में कांग्रेस की  सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य होंगे ।
जनसम्पर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, चुनाव संचालक राम कुमार पचौरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल पुरोहित, राज किशोर पुरोहित,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, वीरेंद्र सुहाने, गोविंद ठाकुर, मुकेश डेंगरे, गोविंद व्यास, रमेश चंदेल, संतोष झुडेले,  गोवर्धन प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, स्वामी ददरया राजू गोलंदाज, कमल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सत्य नारायण डेंगरे, गुड्डा दुबे, अवध ददरया, पप्पू नामदेव, मंजू, कुसुम अग्रवाल, साधना रूसिया, इंदिरा रूसिया, मनीषा प्रजापति, मोना प्रजापति, आरती प्रजापति, संजू इटोरिया, अलका  बोहरे के  अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।

भगत सिंह वार्ड में घर-घर पहुंची निधि जैन

 प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन ने वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शौकत अली के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वार्ड में महापौर प्रत्याशी का लोगों ने स्वागत किया एवं विजयी होने का आशीर्वाद दिया । वार्ड की तंग गलियों में घूमकर श्रीमती निधि जैन ने वहां की समस्याएं भी देखी। जनसंपर्क के दौरान चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने , संचालक राम कुमार पचौरी, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, अंकित जैन हिन्नौद,  चंदन सुहाने, अभिषेक गौर, प्रशांत समैया, संतोष झुडेले, शिवांश व्यास, तारिक खान, आबिद खान, अरशद खान ,राशिद खान ,शीतल अहिरवार ,अजय दुबे, शिवा राजपूत, अजय तिवारी, पप्पू नीग्रो, शिवांक व्यास आदि उपस्थित थे।


निधिसुनील जैन ने डॉ, पाराशर को देखने अस्पताल गये

सागर। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार श्रीमती निधिसुनील जैन को जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शांति स्वरूप पाराशर के बीमार होने की जानकारी मिली। उन्हें बताया गया डॉ पाराशर, चमेली चौक पर पाराशर अस्पताल में भर्ती है। श्रीमती निधि सुनील जैन ने अस्पताल जाकर डॉ पाराशर का हाल जाना,और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।

बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया :  रेखा चौधरी

 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के संत रविदास वार्ड पहुंचने पर पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार नरेंद्र मिश्रा कल्लू पटेल रेखा ठाकुर मुन्ना लाल प्रजापति जगदीश अहिरवार मुरलीधर अहिरवार अरुण बाल्मीकि दुर्गा महाजन टीकाराम दाऊ समीम भाई जान गब्बर राय कोमल दाऊ कल्लू मिठाई अनूप प्रभूदास चौधरी संजू अहिरवार पप्पू श्रीवास्तव आदि ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गाजे- बाजे के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं और पुरुषों के साथ जब वे रविदास वार्ड की तंग गलियों में पहुंची तो यहां पर लोगों ने भाजपा शासित नगर निगम के 25 साल के विकास की असली तस्वीर दिखाई। विकास के नाम पर यहां अवैध शराब जुआ और सट्टा के कारोबार में युवाओं को धकेला जा रहा है। यहां की गरीबों को बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया गया है। कीचड़ और गंदगी से सरोबार गलियों में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर मिले। उन्होंने भाजपा द्वारा दिए गए इस नरकीय जिंदगी को समाप्त कर खुशहाल और स्वस्थ जनजीवन बनाने के लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन व वार्ड के विकास को संकल्पित पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

चुनावी तैयारियों को लेकर वार्ड प्रभारियों ने बैठक ली

  नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए नियुक्त प्रभारीयों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार बैठके लेकर चुनावी व्यूह रचना तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में काकागंज पंतनगर सूबेदार वार्ड में प्रभारियों ने बैठक लेकर भ्रमण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. लक्ष्मीनारायण सोनकीया के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। 
  इस बैठक में महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन काकागंज प्रत्याशी सुनील वकील पंतनगर प्रत्याशी नीलू दीवान सूबेदार वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सरोज साहू को विजयश्री दिलाने हेतु काकागंज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री उमाशंकर साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक को पूर्व पार्षद रामनाथ यादव जिला प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया काकागंज वार्ड प्रभारी श्री राजाराम सरवैया पंतनगर वार्ड प्रभारी ओंकार साहू जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष गोवर्धन रैकवार ने  संबोधित करते हुए महापौर व वार्ड प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया। बैठक का आयोजन कांग्रेस के वरिष्ठ श्री मनोज सोनी ने किया एवं संचालन द्वारका चौधरी ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से खलीफा गोरेलाल गुरु अनिल नेता श्रीमती पुष्पा रैकवार राकेश सरवैया मनोज पवार संजय भाटी राजू भाग्य सचिन यादव विजय सिंह चढ़ार जगदीश आठ्या शंभूदयाल सेन विनोद चढ़ार संजय कोरी दीपक आठया सहित वार्ड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

                                    
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive