Editor: Vinod Arya | 94244 37885

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ,केंद्र सरकार का पुतला फूंका

युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ,केंद्र सरकार का पुतला फूंका
 yसागर। युवा कांग्रेसियों न देश व्यापी बेरोजगारी पर भाजपा की केंद्र सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया ।कांग्रेसी ने युवा नेता निखिल चौकसे के नेतृत्व में नमक मंडी पर कीर्ति स्तम्भ के पीछे भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर उपस्थित सागर के पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से देश में बेरोजगारी और महगाइं चरम पर है। सरकार ने 2 करोड़ रोजगार का वादा नहीं निभाया और अपनी नाकामी के लिए NRC और CAA जैसे काले कानून को पारित कर देश की जनता को भ्रमित करने का काम किया है। वहीं  युवा नेता निखिल चौकसे ने कहा कि भाजपा और युवा मोर्चा का बेरोजगारी पर प्रदेश सरकार से सवाल करना बेईमानी है।  
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व सांसद आनन्द अहिरवार, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सुहाने, सुरेंद्र चौबे, प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र चावला, जतिन चौकसे, दिनेश सिंघइ, राजकुमार पचौरी,सेवादल अध्यक्ष  सिंटू कटारे, उत्तम तायड़े, मार्शल खान, सुनील ठेकेदार, मनोज पवार, राहुल चौबे, बलराम साहू, सुधीर जैन, प्रदीप जैन, रवि यादव, वीरेंद्र महावते, सन्ना भाईजान,  मनोज सोनवार, अक्षय सक्सेना, महेंद्र साहू, राकेश रजक, शहजाद नीहरिया, आदिल खान, विनोद रैकवार, भूरे खटीक, मोहसिन सिद्दकी, शहबाज खान, शुभम सोनी, अरशद खान, रोहित सिंह, अभिषेक अहिरवार, नरेश राय, अनिकेत शुक्ला, जय यादव, साकिब खान, आशु खान, रूपेश राजपूत, रेवाराम रजक, आजाद पटेल दिशेंद्र रायकवार, अन्नत राजपूत, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com