बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

किसानों की सरकार और वचन पूरा करने वाली सरकार:अरुणोदय चोबे

किसानों की सरकार और वचन पूरा करने वाली सरकार:अरुणोदय चोबे
''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम खिमलासा में
सागर । खिमलासा में शीघ्र ही पेयजल समस्या हल होगी एवं सरकार द्वारा किए गए वचनों का चरणबद्ध पालन किया जा रहा है और आने वाले समय में सभी वचनांं को पूर्ण कर सरकार अपना कार्य करेगी। उक्त विचार खुरई के पूर्व विधयाक श्री अरूणोदय चौबे ने ग्रामीणजनों की समस्याओं के समाधान हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा ''आपकी सरकार आपके द्वार'' खिमलासा में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर खुरई पूर्व विधयाक श्री अरूणोदय चौबे, श्री प्रभुदयाल सिंह, श्री शषि कैथौरिया, श्री इंदर सिंह, श्री रघुवीर दाउ, निर्मला सप्रे, किरण राजपूत, किरण कुषवाहा, मोनू राजपूत, कमलेष सिंघई, वाधरी, हनुमत यादव, सुरेन्द्र बुन्देला, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, एसडीएम सीएल वर्मा, श्री जितेन्द्र जैन, सीईओ, तहसीलदार, बीएमओ सहित खिमलासा सरपंच तथा बड़ी संख्या जनसमुदाय एवं समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री चौबे ने कहा कि प्रदेष की सरकार गरीब, किसानों की सरकार और वचन पूरा करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी सहित जो वचन दिए थे। वो पूरे किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों का विगत चुनाव में आप लोगों का आर्षीवाद के माध्यम से विजय श्री मिली होती तो आज खुरई, बीना छिंदवाड़ा जैसा दिखाई देता। उन्होंने कलेक्टर से आव्हान किया कि आप 10-10 पंचायतों में षिविर लगाकर ग्रामीणजनों की समस्याओं का निराकरण कराएं। क्यांकि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अनेक समस्याएं लंबित रह जाती है किन्तु इस षिविर से ग्रामीणजनां को सागर जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि उनकी षिकायतों का निराकरण कार्यक्रम स्थल पर किया जा रहा है। उनहोंने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभाविंत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
पूर्व मंत्री श्री प्रभुसिंह ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेष में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब शासकीय खजाना पूर्णतः खाली था। किन्तु हमारे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ अर्थषास्त्री के साथ-साथ दूरदर्षी भी है। जिससे आज वो अपने दिए गए वचनों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण कर रहे है। इसके पूर्व जिला पंचायत सीईओं श्री सीएस शुक्ला ने षिविर के बारे में विस्तृत जानकारी एवं योजनाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री शषि कैथोरिया, श्रीमती निर्मला सप्रे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। षिविर में कुल 194 आवेदन प्राप्त हुए।
अनेक हितग्राही हुए लाभांवित
मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना संबल योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 16-16 हजार रूपये की सहायता, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 120000-120000 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। मनरेगा अंतर्गत एक हितग्राही को कपिलधारा हेतु 2 लाख 30 हजार एवं 4 हितग्राहियों को खेत तालाब हेतु 96-96 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत एक हितग्राही को 4 लाख रूपये एवं 5 हितग्राहियों को 2-2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राषि स्वीकृत की गई। राजस्व विभाग अंतर्गत 4 हितग्राहियों को आवासीय पट्टा वितरण किए गए। महिला एवं बाल विकास परियोजना अंतर्गत 4 हितग्रहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन विकासखण्ड खुरई अंतर्गत सहारा संकुल स्तरीय संगठन खिमलासा एवं नीलकण्ठ संकुल स्तरीय संगठन वारधा राषि स्वीकृत की गई
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive