बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर में सड़क पर इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज

सागर में सड़क पर  इलाज के लिए बैठे लाचार बुजुर्ग का पुलिस ने कराया इलाज


सागर। कोरोना आपदा में लॉक डाऊन के चलते इलाजे को लेकर परेशानिया बढ़ी है । खासतौर से ग्रामीण अंचलों में । ऐसे ही एक तस्वीर सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र में देखने मिली। यहां 80 वर्षीय बुजुर्ग भरोसे चोधरी लाचार अवस्था मे सड़क पर बैठे थे। इलाज के लिए परसोरिया जाना चाहते थे। कई लोगो को रोका तो मदद नही मिली। फिर पुलिस जी गाड़ी निकली तो उनको बैठाया और इलाज कराया।

पढ़े : लॉक डाऊन में सन्नाटा,सागर में पर्यावरण का स्तर हुआ गुड केटेगरी का
सागर जनपद पचांयत के अन्तर्गतं आने वाले ग्राम सानौधा में सुबह नौ बजे भरोसे पिता गजे चौधरी उम्र 80 साल जो लाचार हालत में रास्ते में बैठे मिले।  तब टीआई सानौधा चंदन सिंह परिहार  के  पूछने पर बताया कि मुझे दवाई के लिए परसोरिया जाना है।मै चलने मै असमर्थ हूँ। अौर गाँव में कई लोगों से आग्रह किया कि हमें परसोरिया तक दवाई करा दो लेकिन किसी ने नही सुनी ।

पढ़े : डॉ अंबेडकर जयंती मनाई वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेंद्र चौधरी ने किया संबोधित

टीआई परिहार ने तत्काल अपनी गाड़ी में विठा कर परसोरिया लाये अौर अपने ही पैसो से बुजुर्ग का इलाज करा कर फिर सानौधा गाँव छोड़ कर आएँ।वही बुजुर्ग टीआई परिहार अौर स्टाफ का सम्मान एवं आर्शीवाद देते नजर आएँ।

-------------------------------www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
---------------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive