बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर: मास्क न लगाने वाले 15 हजार व्यक्तियों पर 5 लाख वसूले, 62 हजार मास्क बांटे

सागर:  मास्क न लगाने वाले 15 हजार व्यक्तियों पर 5 लाख  वसूले, 62 हजार मास्क बांटे


सागर।  कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे रोको टोको अभियान अंतर्गत कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देष पर जिले में अब तक मास्क न लगाने वाले 14 हजार 864 व्यक्तियों पर 5 लाख 40 हजार 760 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि, रोको टोको अभियान के तहत जनपद पंचायत सागर अंतर्गत 231 व्यक्तियों पर 23 हजार 100 रूपये, जनपद पंचायत जैसीनगर अंतर्गत 207 व्यक्तियों पर 20 हजार 910 रूपये, जनपद पंचायत राहतगढ़ अंतर्गत 2988 व्यक्तियों पर 89 हजार 640 रूपये, जनपद पंचायत खुरई अंतर्गत 1485 व्यक्तियों पर 82 हजार 846 रूपये, जनपद पंचायत बीना अंतर्गत 2446 व्यक्तियों पर 66 हजार 664 रूपये, जनपद पंचायत मालथौन अंतर्गत 641 व्यक्तियों पर 42 हजार 400 रूपये, जनपद पंचायत रहली अंतर्गत 1143 व्यक्तियों पर 22 हजार 860 रूपये, जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत 1743 व्यक्तियों पर 52 हजार 380 रूपये, जनपद पंचायत केसली अंतर्गत 2204 व्यक्तियों पर 71 हजार 880 रूपये, जनपद पंचायत बण्डा अंतर्गत 384 व्यक्तियों पर 7 हजार 680 रूपये एवं जनपद पंचायत शाहगढ़ अंतर्गत 1392 व्यक्तियों पर 50 हजार 400 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।        


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
15 कोरोना पॉजिटिव मरीजो से लेकिन नही हुए  संक्रमित क्योंकि मास्क कभी नही उतारता :मन्त्री भूपेंद्र सिंह
★ आयोजन में हाथों में ग्लोब्स पहनकर ही  पूजन - दीप प्रज्ववलन*
★ मन्त्री से लेकर सुरक्षाकर्मी तक मास्क और हाथ मे ग्लोब्स पहने  दिखते है*
                                     
''एक मास्क अनेक जिंदगी'' अभियान के तहत 62,000 से अधिक मास्क वितरित'

 ''एक मास्क अनेक जिंदगी'' अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सागर जिले में 1 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक 62 हजार 402 मास्क वितरित किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले के नगरीय निकायों में स्थापित मास्क बैंक में कुल 1 लाख 77 हजार 200 मास्क उपलब्ध है। एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान जनजागरूकता तथा जन सहभागिता के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों को सेनेटाइजर अथवा साबुन से बार बार धोना तथा मास्क पहनने की समझाइश दी जा रही है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive