बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर EOW ने मारा छापा, जबलपुर- सागर की कार्यवाई

सहायक समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर EOW ने मारा छापा, जबलपुर- सागर की कार्यवाई
छत्तरपुर। EOW जबलपुर ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छतरपुर में सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदौराकला प्राण सिंह के यहां  छापा मार कार्यवाई की है। सहायक समिति प्रबंधक रहते हुए आय से अधिक अर्जित की गई 6 गुना अधिक संपत्ति होना पाई गई, थी। सागर और जबलपुर की ईओडब्ल्यू की टीम  की कार्यवाई जारी है।देर रात्रि टीम ने छापा  मारा था।समिति प्रबंधक के गांव जोगा,बारीगढ़ और छतरपुर निवास पर  कार्यवाई चल रही है। उपपुलिस अधीक्षक एबी सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाई चल रही है। 



EOW के अनुसार सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति बदौराकलां, जिला छतरपुर के यहाँ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के दर्ज प्रकरण के संबंध में सर्च कार्यवाही अपराध क्रमांक 32/22 धारा 13(1) बी 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 | आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जांच प्रकोष्ठ इकाई सागर
द्वारा की गई । शिकायत जांच में पाया गया कि आरोपी प्राण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति बदौराकला, जिला छतरपुर के आलोच्य अवधि में आय के विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवं अर्जित सम्पत्ति 6 गुना से अधिक होना पाया गया । इस पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उप पुलिस अधीक्षक श्री ए0वी0 सिंह प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान अपराधी के 1. पेप्टेक सिटी, देरी गांव सागर रोड, छतरपुर 2. बारीगढ़ तह0 लवकुशनगर छतरपुर एवं 3. जोगा गौरीहार, लवकुशनगर जिला छतरपुर के निवास स्थानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर एवं प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज सर्च कार्यवाही की जा रही है ।
 सर्च कार्यवाही वर्तमान में जारी है । कार्यवाही पूर्ण होने पर प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संपत्ति का आंकलन किया जावेगा ।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive