बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Sagar: ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सागर। केंट पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 14.10.22 को फरियादी स्वेता अजमानी पति स्व. संजय अजमानी निवासी 17/42 सदर बाजार केन्ट सागर ने हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पत्र ऑनलाईन धोखाधडी के संबंध में दिया गया जो शिकायत आवेदन पत्र पर से ऑनलाईन धोखाधडी करने वाले आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.966/22 धारा 420 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपियो की पता तलास हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन में ऑनलाईन धोखाधडी में उपयोग किये गये खाता एवं मोबाईल नम्बरो की सायबर लोकेशन के आधार पर थाने से निरीक्षक अजय कुमार सनकत थाना प्रभारी थाना केन्ट के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी गठित टीम द्वारा आरोपियान की तलाश पतासाजी की गई पतारसी के दौरान आरोपी 1. कौशल पिता थान सींग बरकरे उम्र 23 वर्ष निवासी ईटखेडी बरेली सुलतानपुर 2. सादिक खान पिता उसमान खान निवासी गौरिया सुल्तानपुर 3. अनीश पिता हनीफ खान निवासी हकीम खेडी जिला रायसेन 4. साकिब पिता रशीद खान निवासी ग्राम उदाका भरतपुर राजस्थान को दिनांक 15.11.22 को मण्डीदीप रायसेन म. प्र. से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम में निरीक्षक अजय कुमार सनकत, उप निरी. लखन राज, प्र. आर. वीरेन्द्र, आरक्षक अभिषेक गौतम, आरक्षक दिनेश अहिरवार एवं सायबर सेल से आरक्षक अमित शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।

थाना केन्ट पुलिस के द्वारा इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

फरियादी आदित्य पिता विनोद अहिरवार निवासी ग्राम भैसा थाना केन्ट ने आरोपी 1.योगेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर 2. आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर 3. अभिषेक पिता संजय उर्फ सुमित खटीक निवासी गांधी चौक बडा बाजार सागर के द्वारा पुरानी बुरी पर जान से मारने की नियत से चाकू से मारपीट की गई थी आरोपियो पर थाना केन्ट जिला सागर में अपराध क्र.785/22 धारा 323,294,307,506, 34 ताहि 3(1)द, 3(1)ध,3 (2) (5) क एस. सी. एस. टी. एक्ट के तहत का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान आरोपी योगेश ठाकुर पिता ज्ञानचंद ठाकुर निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर एवं अभिषेक पिता संजय उर्फ सुमित खटीक निवासी गांधी चौक बडा बाजार सागर को दिनांक 30.08.2022 को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर घटना दिनांक से फरार हो गया जिसकी तलाश की गई जो नही मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोतय सागर के द्वारा आरोपी पर 3000/-रूपया का इनाफ उद्घोषित किया था जो आरोपी की पता तलास हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, नगर पुलिस अधीक्षक  सागर के मार्गदर्शन में आरोपी आदर्श भदौरिया पिता जनक सींग भदौरिया निवासी ग्राम कपुरिया थाना केन्ट जिला सागर को दिनांक 15.11.2022 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। टीम में श्री प्रवीण अष्ठाना नगर पुलिस अधीक्षक सागर, निरीक्षक अजय कुमार सनकत, सहा. उप निरी. राजपाल राजपूत, प्र. आर. दिनेश रोहित,प्र. आर. अनुराग का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive