बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सुरखी उपचुनाव : पारुल साहू सहित 17 उम्मीदवारों ने भरे नामाकन

सुरखी उपचुनाव : पारुल  साहू सहित 17 उम्मीदवारों ने भरे नामाकन


सागर  । सागर जिले के सुरखी विधानसभा उप चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन आज 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्दे शन पत्र जमा
 किए। इस प्रकार 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गई। 9 से 16 अक्टूबर तक चली नामांकन प्रक्रिया  में कुल 22 अभ्यर्थियों ने 29 नाम निर्देषन-पत्र जमा किए। इनमें से 7 अभ्यर्थियों ने 2-2 नाम निर्देषन-पत्र जमा किए।
 अंतिम दिन जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देषन-पत्र जमा किए। उनमें श्रीमती पारुल साहू (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री धर्मेन्द्र सिंह राजपूत (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), श्री शिशुपाल यादव (समाजवादी पार्टी), श्री चरण सिंह एवं श्री प्रहलाद सिंह गोंड (भारतीय गोंडवाना पार्टी), श्री कपिल सोनी (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी), श्री मुकेश कुमार, श्री राजेश कुमार, श्री तुलसीराम, श्री सिद्धिकी, श्री सैफुद्दीन, श्री ताहिर खान, श्री चरण सिंह, श्री गोविंद सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, श्री परिपुल शाह, मोहम्मद जमाल कुरैशी (सभी निर्दलीय) शामिल है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार नामाकंन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 से की जायेगी। अभ्यर्थी 19 अक्टूबर तक अपने नाम निर्देषन-पत्र वापस ले सकेंगे। आगामी 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतों की गणना 10 नवम्बर को होगी।  

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम

मन्त्री बनाती सुरखी, राजस्व मन्त्री को  जिताने मंत्रियों की साख दांव पर

#सुरखी_उपचुनाव


सादगी के साथ जमा किया कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू ने अपना नामांकन

कांग्रेस की प्रत्याशी पारुल साहू केसरी ने सादगी के साथ अपना नामांकन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। नामांकन जमा करते समय उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता दाऊ बुंदेल सिंह बुंदेला तथा आकाश विश्वकर्मा मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने अपनी माताजी श्रीमती शकुन्तला और पिता पूर्व विधायक श्री संतोष साहू से आशीर्वाद लिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 नामांकन जमा करने का साथी भी उन्होंने ऐसे व्यक्ति को बनाया जिसे भाजपा प्रत्याशी ने पिछले दिनों पेट्रोल विक्रय के झूठे केस में फसा दिया था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश चंद्र जैन के असमय निधन से गमगीन कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू और पार्टीजनों ने नामांकन के समय किसी भी तरह का शोर-शराबा और प्रदर्शन न करने का निर्णय लिया। 
पारुल ने कहा कि सुरखी सीट पर विकास नही हुआ। मेने क्षेत्र में 13 सिचाई परियोजनाएं मंजूर कराई। जिनका फायदा लोगो को मिलने लगा है। मेरा कहना है  सुरखी में भय की राजनीति नही चलेगी।  में लोगो के साथ खड़ी हूँ।  जनता की आवाज बनकर उनका साथ दूंगी। 
जिलाध्यक्ष श्री नरेश जैन जी ने संगठन को मजबूत किया है। उनके सपने को साकार करूंगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive