Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भारत विकास परिषद् द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन

भारत विकास परिषद्  द्वारा ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन


सागर। भारत विकास परिषद् सागर शाखा द्वारा इस वर्ष ऑनलाइन राष्ट्रीय एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इस प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने व्हाट्सप्प के माध्यम से देशभक्ति के गान संस्था तक पहुचाये। दर्शनीय बात यह है कि नियमावली के अनुसार प्रतिभागियों ने गीतों का चयन 'चेतना के स्वर'  पुस्तक से किया गया एवं स्वयं गीतों को सुरबद्ध एवं लयबद्ध किया । 6वीं से 8वीं कक्षा के वर्ग में सिमोन जैन, 9वीं से 12वीं कक्षा के वर्ग में चारवी कठल, अंशिता मौर्या एवं शाखा के सभी आयु के सदस्यों के वर्ग में दिवाकर पांडे जी ने प्रथम स्थाम प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ गीता राजपूत (टिकनगढ़), डॉ बलराम मिश्रा (प्रयागराज), डॉ विनोद कटारे (ग्वालियर) ने अपना योगदान दिया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

 कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ संजीव कठल, सचिव डॉ अमर कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्रीनाथ नेमा, संरक्षक देवेंद्र पाल सिंह चावला, संस्कार प्रमुख आकांक्षा मलैया एवं समस्त सदस्यों द्वारा किया गया ।
 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive